16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नावकोठी में कट्टे और 2.75 लाख रुपये के साथ दो अपराधी किये गये गिरफ्तार

नावकोठी पुलिस ने डफरपुर पंचायत के छतौना से एक देसी कट्टा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है

नावकोठी. नावकोठी पुलिस ने डफरपुर पंचायत के छतौना से एक देसी कट्टा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति छतौना वार्ड संख्या 15 के स्व सिकंदर सिंह का पुत्र दुर्गेश कुमार तथा पहसारा के वार्ड संख्या 12 के सागर सिंह का पुत्र संतोष सिंह है.थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आपराधिक घटना का अंजाम देने हेतु छतौना में दुर्गेश कुमार के घर पर बाहरी व्यक्तियों का जमावड़ा है.यदि इस समय छापामारी की जाय तो उन्हें रंगेहाथ हथियार के साथ पकड़ा जा सकता है. इसके लिए गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी सहायक थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला को दलबल के साथ सूचना स्थल पर सत्यापन तथा छापामारी हेतु भेजा गया. सूचना स्थल पर पुलिस की गाड़ी पहुंचने पर दुर्गेश कुमार के घर से दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के हाथ में देशी कट्टा था, भागने की कोशिश कर रहा था.जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में अपना नाम दुर्गेश कुमार तथा संतोष कुमार बताया. एफएस टीम छह के दंडाधिकारी चिरंजीव पांडेय द्वारा दुर्गेश के घर की तलाशी के क्रम में 2 लाख 75 हजार रुपये नगदी बरामद की गयी. इसे जब्त कर वरीय पदाधिकारी को विधि सम्मत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. बरामद देसी कट्टा का कोई कागजात उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया. विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी है.आर्म्स एक्ट के तहत कांड अंकित कर दोनों बदमाशों को न्यायालय के माध्यम से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें