गोपालगंज. फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस टीम के अधिकारियों के साथ व्यय प्रेक्षक ने बैठक की. जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में व्यय प्रेक्षक विजय कृष्ण वेलन के व प्रदीप शर्मा ने फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस टीम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान अपनी पैनी निगाह रखें. जहां कही जांच की आवश्यकता हो सहायक अधिकारियों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि 17 सुरक्षित गोपालगंज लोकसभा में आगामी 25 मई को मतदान होना है. मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से कराये जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है. उनके द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस टीम के अधिकारियों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया ताकि मतदान कार्य को बेहतर ढंग से कराया जा सके. इतना ही नहीं आवश्यकता के अनुरूप निरीक्षण टीम बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया. उनके द्वारा बैंक अधिकारियों, एकाउंटिंग टीम सदस्यों, वीडियो सर्विलांस टीम के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की गयी. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर गठित कोषांगों का कलेक्ट्रेट में निरीक्षण किया गया. कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया, ताकि हर हाल में चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराया जा सके. बैठक में सहायक प्रेक्षक अमित कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी, मनीष कुमार, मुकुंद कुमार एवं विभूति भूषण कुमार आदि शामिल थे.
थावे संवाददाता के अनुसार
प्रखंड के सेमरा पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक प्लस टू विद्यालय सेमरा के स्काउट-गाइड के बच्चों द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता के दौरान लोगों को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी. इस दौरान जिला संगठन आयुक्त रवि कुमार सिंह, गाइड लीडर स्वीटी कुमारी पांडेय, मुन्नी कुमारी, किरण कुमारी, आरती कुमारी, निभा व संगीता कुमारी आदि ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है