जामताड़ा. जैक की ओर से मंगलवार को जैक इंटर के सभी संकाय का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के जिला टॉपर में लड़कियाें ने बाजी मारी है. साइंस में आरके प्लस टू नाला की छात्रा रिया हलधर 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त जिला टॉपर बनी है. आर्ट्स में आरके प्लस टू स्कूल मिहिजाम की छात्रा मेघा कुमारी 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है. जबकि कॉमर्स में जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा की छात्रा अनामिका सिंह 84.60 प्रतिशत अंक प्राप्त जिला टॉपर बनी है. वहीं साइंस में दूसरे स्थान पर आरके प्लस टू नाला की प्रियंका दास रही है. इसी प्रकार आर्ट्स में दूसरे स्थान पर जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा के शेखर कुमार मंडल रहे. कॉमर्स में दूसरे स्थान पर आरके प्लस टू स्कूल मिहिजाम की छात्रा अर्पिता गोराई रहीं. इस वर्ष इंटर परीक्षा परिणाम में जिला में साइंस का 82.080 प्रतिशत रिजल्ट रहा, जो राज्य में चौथे स्थान पर है. वहीं आर्ट्स में जामताड़ा जिला का रिजल्ट 91.580 प्रतिशत रहा, जो राज्य में 18वें स्थान पर है. जबकि कॉमर्स में जिला का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा, जो राज्य में 15वें स्थान पर हैं. बता दें कि इस वर्ष 2024 में जिले भर में कुल 5554 परीक्षार्थियों ने विभिन्न संकाय से परीक्षा दी थी. इनमें साइंस में 1284 परीक्षार्थी, आर्ट्स में 4194 परीक्षार्थी व कॉमर्स में 80 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. पिछले वर्ष 2023 में साइंस का 64.81 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था. इसी प्रकार आर्ट्स में 95.64 प्रतिशत व कॉमर्स में 97.36 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है