जमालपुर. मंगलवार को जमालपुर से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का विलंब परिचालन बना रहा. जिसके कारण रेल यात्री परेशान रहे. जानकारी के अनुसार 03459 अप भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 23:35 बजे के बजाय 03:32 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 03633 अप जमालपुर-देवघर पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 21:20 बजे के बदले 23:26 बजे जमालपुर पहुंची. 15620 डाउन कामाख्या-गया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 1:02 बजे के बदले 2:19 बजे जमालपुर आई. इसी प्रकार 13413 अप बेलूर मठ-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:42 बजे के बजाय 1:50 बजे आई. जबकि 05509 अप सहरसा-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन लगभग 2 घंटे विलंब से चलकर 9:55 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 8:05 बजे है. इसके कारण जमालपुर से गया के लिए रवाना होने वाली पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय 8:15 बजे के बजाय 10:10 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो पाई. इस बीच 12368 डाउन आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 06:45 बजे के बदले 08:16 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे के बदले पूर्वाह्न 11:15 बजे जमालपुर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है