बांका. सदर थाना के शंकरपुर गांव के समीप मंगलवार को एक टोटो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाईक सवार गिरकर जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार गोरगामा गांव निवासी सुनील कुमार दास बाइक से बांका आ रहा था. इसी क्रम में शंकरपुर के समीप यह हासदा हो गयी.
गिद्धा पहाड़ी के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार जख्मी
बांका. सदर थाना क्षेत्र के गिद्दा पहाड़ी गांव के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार जख्मी हो गया है. जिसका उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार भूलकी बांध निवासी कुंदन कुमार अपने दीदी के घर से बाइक से अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान गिद्धा पहाड़ी के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से टक्कर मार दी. जिसमें वह गिरकर जख्मी हो गया.करंजा गांव के पास सड़क दुघर्टना में बाइक सवार जख्मी
बांका. जिले के कंरजा गांव के पास मंगलवार काे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक जख्मी हाे गया. जानकारी के अनुसार करंजा गांव निवासी हर्ष कुमार बाइक से अपने घर जा रहा था. इस दाैरान गांव के समीप ही बाइक तेज रफ्तार में रहने के कारण अंसतुलित हाे गई. और वह गिरकर जख्मी हो गया. जिसका उपचार सदर अस्पताल में कराया गया.
बलारपुर गांव में आगजनी की घटना में दो बकरी झुलसी, घर जलकर राख
बांका. सदर थाना क्षेत्र के बलारपुर गांव में मंगलवार की सुबह आगजनी की घटना में हरिकिशोर मांझी का घर जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है इस घटना में पीड़ित परिवार को करीब 4 लाख रूपये का नुकसान हुआ है. जिसमें उनके घर में रखे अनाज सहित अन्य सामाग्री व दो बकरियां भी झुलस गयी है. घटना की सूचना पाकर अग्निशन विभाग वहां पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. उधर इस घटना पर युवा समाजसेवी क्रांति कुशवाहा ने पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा में दूसरे दिन 24 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बांका. इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई. प्रथम पाली में आयोजित रसायण शास्त्र, इंटरप्रेन्योरशीप व मनोविज्ञान में 139 में से 116 उपस्थित पाये गये. जबकि द्वितीय पाली में आयोजित कृषि, संगीत व हिंदी विषय में 14 में से 13 परीक्षार्थी शामिल हुये. परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है