13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद बिहार से जोगबनी के बीच आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

खगड़िया. आनंद बिहार से जोगबनी के बीच समर स्पेशल ट्रेन बुधवार को चलेगी. समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन से हजारों रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के

खगड़िया. आनंद बिहार से जोगबनी के बीच समर स्पेशल ट्रेन बुधवार को चलेगी. समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन से हजारों रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से खुलकर खगड़िया, बेगूसराय होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन नौ फेरा लगाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को आनंद बिहार से 23.45 रात्रि में खुलकर 12 बजे रात्रि में प्रत्येक बुधवार को खगड़िया, कटिहार होते हुए जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में जोगबनी से प्रत्येक गुरुवार को 9 बजे प्रात: जोगबनी से खुलकर 13.20 अपराह्न कटिहार पहुंचेगी. 15 बजे अपराह्न खगड़िया से प्रस्थान कर अगले दिन प्रत्येक शुक्रवार को आनंद बिहार स्टेशन चार बजे संध्या में पहुंचेगी. मालूम हो कि समर स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

गुवाहटी से गंगानगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

श्री जोशी ने बताया कि गुवाहटी से गंगानगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को चलेगी. जबकि प्रत्येक रविवार को गंगा नगर से खुलकर गुवाहटी तक पहुंचेगी. यह प्रत्येक बुधवार को गुवाहटी से 18.15 बजे शाम चलेगी. ग्वालपाड़ा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी, दलगांव, किशनगंज, बारसोई, कटिहार के रास्ते नवगछिया होते हुए खगड़िया 9.25 सुबह पहुंचेगी. बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, अयोध्या कैंट, मथुरा जंक्शन, जयपुर होते हुए गंगा नगर पहुंचेगी. गंगा नगर से वापसी में प्रत्येक रविवार को 12.30 में श्रीगंगा नगर से खुलेगी. जो जयपुर, गांधी नगर, भरतपुर, हाथरस सिटी, फरुखावाद, कनौंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या धाम, मनकापुर जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, भटनी, शिवान, छपरा के रास्ते प्रत्येक मंगलवार को 17.20 बजे खगड़िया पहुंचेगी. दो दो स्पेशल ट्रेन परिचालन किए जाने पर संघर्ष समिति के अभिषेक शर्मा, गनी अहमद, देश बंधु आजाद आदि ने खुशी जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें