12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड बदल कर राशि निकासी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने तीन एटीएम कार्ड व 20 हजार रुपये नकद व मोबाइल किया बरामद

पुलिस ने तीन एटीएम कार्ड व 20 हजार रुपये नकद व मोबाइल किया बरामद

प्रतिनिधि,फारबिसगंज. एटीएम बदल कर बैंक के खाता से फर्जी तरीके से राशि निकासी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को फारबिसगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गिरोह के सदस्य के पास से पुलिस ने तीन अलग-अलग बैंकों का एटीएम कार्ड व 20 हजार रुपये नकद भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित का नाम मानव कुमार यादव पिता चंद्रदेव यादव शंकरपुर वार्ड संख्या 08 भरगामा निवासी बताया जाता है. गिरफ्तार आरोपित से मंगलवार को आदर्श थाना फारबिसगंज में एसडीपीओ मुकेश कुमार साह व थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने गहन पूछताछ की. बताया जाता है कि बेलगच्छी रानीगंज निवासी मो कासिम पिता मो सफीक अपनी भतीजी की शादी का सामान खरीदने के लिए फारबिसगंज बाजार आये थे. वे सदर रोड में स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में राशि निकालने के लिए गये. उसी क्रम में उक्त एटीएम में मौजूद एक युवक ने उसे राशि निकासी करने में सहयोग करने की बातें कही. बड़े ही चालाकी से उनका एटीएम कार्ड को बदल लिया. राशि नहीं निकलने की उन्हें बातें कही. जब राशि निकासी नहीं हुआ तो पीड़ित बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम में राशि निकासी करने गए तो वहां राशि नहीं निकला. देखा तो एटीएम कार्ड बदला हुआ था. यही नहीं मोबाइल पर 22 हजार रुपये निकासी का मैसेज भी आ गया था. पीड़ित परेशान हो गया. इसी बीच पीड़ित को उक्त युवक नजर आ गया. उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस पीएनबी एटीएम के समीप पहुंच कर पीड़ित के निशानदेही पर उक्त युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से विभिन्न बैंक का 03 एटीएम कार्ड व नकद 20 हजार रुपये व 01 मोबाइल बरामद हुआ. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि एटीएम बदल कर राशि निकासी करने वाले गिरोह के गिरफ्तार सदस्य ने पूछताछ में अहम खुलासा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें