The corporation is collecting as much tax from the residents of the street as the residents of the main road. भागलपुर शहर की सड़कों को तीन श्रेणी में बांटकर टैक्स का किया है निर्धारण. मगर नगर निगम की ओर से गली में रहने वाले लोगों से भी मुख्य सड़क के दर से टैक्स वसूला जा रहा है. ब्रजेश, भागलपुर सिटी में लोगों के साथ नगर निगम भेदभाव कर रहा है. गली को प्रधान सड़क का दर्जा देकर लोगों से जमकर होल्डिंग टैक्स वसूल रहा है. निगम ने यह नियम बना दिया है कि प्रधान सड़क और इससे जुड़ी गलियों में कोई अंतर नहीं है. जितना होल्डिंग टैक्स प्रधान सड़क किनारे रहने वाले लोग देंगे, उतना ही प्रधान सड़क से जुड़ी गलियों के किनारे रहने वाले भी. दोनों जगहों के लिए आवासीय होल्डिंग दर का निर्धारण एक तरह का है. यही नहीं, गली से सटी छोटी-बड़ी दूसरी गली में भी रहने वालों को प्रधान सड़क का टैक्स लग रहा है. प्रधान सड़क पर दौड़ने वाली गाड़ियां गली में नहीं दौड़ती है. कुछ गलियां तो अंदर जाकर बंद है. कार आगे जा नहीं सकती है और प्रधान सड़क का टैक्स भरना पड़ रहा है. इस बात से लोगों में नाराजगी तो है, लेकिन नियम से मजबूर होकर होल्डिंग टैक्स देने की विवशता बनी है. यही हाल मुख्य सड़क और इससे जुड़ी गलियों में रहनेवाले लोगों की भी है. निगम शहर की सड़कों को तीन कैटोगरी में बांटा है, जिसमें प्रधान सड़क, मुख्य सड़क और अन्य सड़कें है. तीनों तरह की सड़कों के आधार पर आवासीय और व्यवसायिक दर का निर्धारण किया है. ऐसे समझिए वसूली को स्वामी विवेकानंद पथ से सटकर दिगंबर सरकार लेन है और इससे एक गली निकली है जो प्रेमलता लेन है. इससे भी सटकर मथुरा नाथ घोष लेन है. इन सभी जगहों पर रहनेवाले लोगों से भी स्वामी विवेकानंद पथ के इतना होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है. यह तो एकमात्र उदाहरण है. पूरे शहर में निगम ने होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए लगभग यही व्यवस्था कर रखी है. भेदभाव से ही उन्होंने बीते एक साल में करीब 19 करोड़ की वसूली करने में सफल रहा है. सिर्फ मार्च में उन्होंने 01 करोड़ 75 लाख 04 हजार रुपये तक होल्डिंग टैक्स वसूला है. व्यवसायिक संस्थान कहीं पर क्यों न रहे, लग रहा प्रधान सड़क का टैक्स सिनेमा हॉल, भट्टी, नर्सिंग होम, बैंक, गोला, मार्केट कॉम्प्लेक्स, निजी विद्यालय, फैक्ट्री, पेट्रोल पंप, किरासन तेल डिपो, गोदाम, ट्रांसपोर्ट परिसर यदि शहर के किसी कोने में क्यों न रहे, उनसे वह प्रधान सड़क का व्यवसायिक दर पर टैक्स का निर्धारण कर वसूली कर रहा है. सड़क का वर्गीकरण : प्रधान सड़क : 16 मुख्य सड़क : 79 अन्य सड़क : बाकी सभी सड़क जानें, निर्धारित दर प्रधान सड़क : आवासीय : 22 रुपये/ स्क्वायर फीट कॉमर्शियल : 58 रुपये/स्क्वायर फीट मुख्य सड़क : आवासीय : 15 रुपये/स्क्वायर फीट कॉमर्शियल : 44/स्क्वायर फीट अन्य सड़क : आवासीय : 08 रुपये/स्क्वायर फीट काॅमर्शियल : 22 रुपये/स्क्वायर फीट केस स्टडी-1 हम दिगंबर सरकार लेन में रहते हैं. हमको स्वामी विवेकानंद पथ जो कि प्रधान सड़क है और उसका टैक्स लगा है. दिगंबर सरकार लेन से सटा प्रेमलता और मथुरा नाथ घोषा लेन है और वहां के लोगों ने भी प्रधान सड़क का टैक्स भरा है. यह पूरी तरह से गलत है. सामान्य बोर्ड में मुद्दा उठाया था, तो यह कहकर टाल दिया गया कि राजस्व का मामला है और सरकार स्तर से लागू हुआ है. संजय सिन्हा, पार्षद वार्ड नंबर-21 केस स्टडी-2 मैं अन्य सड़क की श्रेणी में रहती हूं लेकिन, टैक्स मुख्य सड़क का लगा है. भागलपुर शहर जिस समय नगर निगम बना है उसी समय सड़कों का वर्गीकरण हुआ है. इसमें रिवाइज करने का प्रस्ताव दिया गया. लेकिन राजस्व का मामला बता कर इस पर अमल नहीं किया गया. नगर विकास और आवास मंत्री से मिलकर इसको फिर से एसेस्मेंट करने की मांग की जायेगी. डॉ प्रीति शेखर, पार्षद वार्ड नंबर-19 बोले सामाजिक कार्यकर्ता निगम ने सड़कों को तीन कैटेगिरी में बांट कर टैक्स ले रहा है. लेकिन, जहां पानी और नाला नहीं है, उसको वह किस श्रेणी में रखेगा? सड़कों के वर्गीकरण करने के तरीकों पर भी आपत्ति है. गली के अंदर गली वालों से भी प्रधान सड़क और मुख्य सड़क का टैक्स वसूलना ठीक नहीं है. निगम वैसी जगहों से भी प्रधान सड़क का टैक्स वसूल रहा है, जहां की गलियां आगे जाकर बंद हो जाती है. पहले 14-15 करोड़ टैक्स की वसूली होती थी. तत्कालीन नगर आयुक्त डाॅ योगेश सागर ने वसूली के लिए एजेंसी बाहल कर दी और उन्हें 40 करोड़ कलेक्शन का टारगेट दे दिया. ऐसे में अनाप-शनाप वसूली होगी ही. सड़कों के वर्गीकरण में त्रुटि है और इसमें सुधार करने की जरूरत है. कमल जायसवाल सामाजिक कार्यकर्ता कोट प्रधान सड़क पर रहने वालों के जितना ही इससे जुड़ी गली के लोगों से टैक्स लेने का प्रावधान है. यह नियम बना है, जिस पर टैक्स लिया जा रहा है. होल्डिंग टैक्स का कलेक्शन एजेंसी के माध्यम से हो रहा है. प्रदीप झा, होल्डिंग टैक्स शाखा प्रभारी नगर निगम, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है