मोतिहारी.लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली राशि के खर्च पर नजर रखने का निर्देश व्यय प्रेक्षक ने दिया है. मंगलवार को समाहरणालय स्थित डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन के सभागार में पूर्वी चंपारण व शिवहर संसदीय क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए आयोग द्वारा जारी निर्देशों की चर्चा की और उसका सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया.फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस टीम, अकाउंटिंग टीम सहित अन्य अधिकारियों को कई अहम टास्क दिये और दायित्वों से अवगत कराया.कहा कि सभी सामग्रियों का दर निर्धारित है.रैली एवं अन्य आयोजनों की सूचना संबंधित टीम को पहले से दे दी जाएगी. टीम के सदस्य निर्धारित तिथि एवं समय पर कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे और स्टेज सहित सभी सामग्रियों जैसे- फ्लेक्स बैनर कुर्सी कूलर टेंट पंडाल आदि का बड़ी सावधानी से वीडियोग्राफी करेंगे. टीम एक-एक चीज को नोट करेगी और इसकी सूची बनाकर अकाउंटिंग टीम को भेजेगी जहां निर्धारित दर के अनुसार व्यय का आकलन किया जाएगा. कहा कि फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टेटिक सर्विलांस टीम भी लगातार सक्रिय रहेगी.वहीं एसएसटी की टीम वाहनों के साथ-साथ संदेह होने पर एंबुलेंस की भी सावधानी से जांच करेगी और जांच की पूरी वीडियोग्राफी होगी..पेड न्यूज पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया. कहा कि समाचार पत्रों व सोशल मीडिया में क्या छप रहा है,इसपर भी नजर रखने की जरूरत है. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है