बहादुरपुर. खैरा पंचायत के भेनारी मंडल टोला में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. तेज पछुआ के कारण आग ने दूसरे घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते 10 परिवार के सिर से छांव छिन गयी. घर जलकर राख हो गया. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के साथ सीओ एवं पतोर थाना की पुलिस को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. आग बुझाने में मदद की. इसमें सभी 10 परिवार के घर में रखे कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, अनाज सहित अन्य सामग्री जल कर राख हो गयी. इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह ने बताया कि इस अगलगी में करीब 10 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है. इधर, सूचना पर सीओ निश्छल प्रेम, हल्का कर्मचारी मटंन कुमार सोनी पहुंचे. अग्निपीड़ितों की सूची तैयार की. सीओ ने बताया कि इस अगलगी में चंद्रशेखर मंडल, विश्वनाथ मंडल, पंकज मंडल, मोहन मंडल, राजा मंडल, संतोष मंडल ,राहुल मंडल, सोनू मंडल, रघुवीर मंडल एवं दाय सुंदरी देवी का घर जलकर राख हो गया है. सभी अग्निपीड़ितों को पॉलिथीन एवं प्रति परिवार 12 हजार रुपए का चेक उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं दूसरी ओर माले के जिला कमेटी सदस्य हरि पासवान, प्रवीण यादव, प्रखंड सचिव विनोद कुमार सिंह सीओ से वार्ता कर हर संभव मदद का भरोसा पीड़ितों को दिया. दूसरी ओर तारडीह प्रखंड क्षेत्र के ठेंगहा पंचायत के देवना गांव में मंगलवार की दोपहर आग लगने से दर्जनभर से अधिक घर जलकर खाक हो गये. इसमें एक ट्रैक्टर भी राख हो गया. थ्रेसिंग मशीन काे भी क्षति पहुंची. घरों में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन समेत अन्य सामान के साथ पशु चारा जल गया. आग लपट इतनी भीषण थी कि बड़ी संख्या में लोगों के मौजूद रहने के बाद भी कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इसके बाद सूचना पर आये फायर ब्रिगेड के सहारे स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद काबू पाई. आग की लपट में आसपास के पेड़-पौधे भी झुलस गये. स्थानीय लोगों ने घरों से लोगों को किसी तरह समय रहते बाहर निकाला. स्थानीय सकतपुर थाना में एक मात्र फायर ब्रिगेड की गाड़ी होने के कारण आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि बेनीपुर से भी वाहन भेजा गया. स्थानीय सुटकुन झा, आनन्द सिंह, भागवत पासवान आदि ने बताया कि आग बुझाने में दर्जनों लोग झुलस गए. इस अगलगी में सबसे अधिक नुकसान हृदय यादव को हुआ है. उनका एक ट्रैक्टर जल कर राख हो गया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया था. आग भूसा घरों से उठने की बात कही जा रही है .घटनास्थल पर सी दिलीप कुमार गुप्ता, सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आदि मौजूद थे. सीओ गुप्ता ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. आग से अस्त-व्यस्त होने के कारण पीड़ित गृह स्वामियों के बावत का पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है