कोलकाता.
इन दिनों कोलकाता समेत राज्य भर में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. पिछले कुछ दिनों से कोलकाता और आसपास के जिलों में तापमान नियमित 40 डिग्री के पार पहुंच जा रहा है. लू लगने के कारण कोलकाता में एक युवक (26) की मौत होने की आशंका है. इस साल पहली बार कोलकाता में गर्मी की वजह से किसी की मौत हुई. मालूम हो कि सोमवार को घर से निकलने के बाद युवक की तबीयत अचानक खराब हो गयी. मृतक का नाम सुमन राणा है. वह बागुईहाटी का रहने वाला बताया जा रहा है. वह सोमवार दोपहर अपने निजी काम से बड़ाबाजार आया था. रास्ते में अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. वह सड़क पर ही गिर गया. बड़ाबाजार की पुलिस ने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार की रात उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने बताया कि युवक की मौत लू लगने से हुई है. इस घटना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. दोपहर में सड़क पर निकलने वालों को डॉक्टर बार-बार चेतावनी दे रहे हैं. डॉक्टर खूब पानी पीने और रसीले फल खाने की सलाह दे रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि बहुत जरूरी न हो, घर के बाहर न निकलें. ध्यान दें कि सोमवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था.मंगलवार को तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की गयी. अप्रैल में ही कोलकाता में 70 साल की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी. मंगलवार दोपहर 2.30 बजे अलीपुर में तापमान 42.6 डिग्री पर पहुंच गया. आखिरी बार कलकत्ता में इतनी गर्मी अप्रैल 1954 में पड़ी थी. मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में चार मई तक लू की चेतावनी जारी की है. रविवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना है.
मानसिक तौर पर बीमार था युवक, रविवार से था लापतामृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रबंध मानसिक रूप से बीमार था. गत रविवार यानी 28 अप्रैल से वह लापता था. दिनभर उसकी तलाश करने के बाद परिवार के सदस्यों की तरफ से बागुईहाटी थाने में रविवार रात को उसके लापता होने की मिसिंग डायरी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. इस बीच, बड़ाबाजार में इसी हुलिये के युवक को बीमार हालत में पड़ा पाया गया. उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत करार दिया गया. उसकी मौत कैसे हुई, युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत से जुड़े सटीक कारण का खुलासा हो सकेगा. हालांकि चिकित्सकों ने प्राथमिक तौर पर कहा है कि लू लगने के कारण उसकी मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है