भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सीसीएल की लचर जलापूर्ति व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को लोगों ने इएंडएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि बीते कई दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था ठप है. बार-बार मोटर पंप ब्रेकडाउन हो जाता है. पहले तीन नंबर पोखरिया में लबे 500 जीपीएम पंप से तीन पंचायत भुरकुंडा, जवाहर नगर व पटेल नगर में जलापूर्ति होती थी, लेकिन प्रबंधन इसी पंप के साथ रिवर साइड क्षेत्र के तीन और पंचायतों को जोड़ दिया है. इससे पंप पर लोड बढ़ गया है. लोगों को रोटेशन के आधार पर पानी मिलने में अब और देर होने लगा है. इएंडएम अंकुर विश्वनाथ ने बताया कि प्रबंधन सुचारू पूर्वक जलापूर्ति करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. 25 मई तक नया मोटर पंप भी मंगा लिया जायेगा. आश्वासन के बाद लोग वापस लौट गये. विरोध प्रदर्शन में मुकेश राउत, श्रीनिवास अग्रवाल, विजय गोस्वामी, राजन राउत, डीके पंडित, अमित साव, चंद्रमणि प्रसाद, शत्रुघ्न साव, मनोज अग्रवाल, रिक्कू राम, दिलीप कुमार, राजन राय, हर्ष कुमार, बंटी ठाकुर, गुड्डू सिंह, सौरव सिंह, रोहित कुमार, सरोज कुमार, सोनू गुप्ता, विक्की कुमार, रिक्की पंडित, कुकू चौधरी शामिल थे. इधर, सीसीएल की जलापूर्ति व्यवस्था सोमवार शाम से सामान्य हो गयी. पीओ ऑफिस भुरकुंडा के समीप पाइप लाइन कई दिनों से क्षतिग्रस्त है. इससे पानी की बर्बादी हो रही है. इस रास्ते से रोजाना अधिकारियों का गुजरना होता है, लेकिन इसकी मरम्मत का काम नहीं किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है