परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों सर्वे अमीन की मनमानी चरम पर है. कथित रूप से प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर ,धोबिनिया ,मिर्जापुर, छ्तीयौना, खरसाही आदि पंचायतों में सर्वे अमीन के द्वारा भू -धारियों के साथ जमकर सर्वे के नाम पर अवैध उगाही किया जा रहा है. जवाबदेह विभागीय अधिकारी मौन है. आखिर सर्वे अमीन के द्वारा किए जा रहे अवैध उगाही पर विभाग कब लगाम लगेगा. मामला खरसाही पंचायत से जुड़ा हुआ है. खरसाही पंचायत के जगता वार्ड सात निवासी राजो राम ने बताया कि मेरे पिताजी के नाम से जमीन का खतियान है. मेरा जमीन का सारा कागजात है. सारा कागजात होने के बावजूद भी सर्वे अमीन मुकेश कुमार के द्वारा सर्वे के नाम पर एक लाख रुपये की मांग किया गया. रुपये नहीं देने पर दूसरे के नाम से सर्वे कर देने की बात कही. जिस कारण भू-धारी राजो राम ने इस अवैध उगाही करने वाले सर्वे अमीन मुकेश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इधर सर्वे अमीन मुकेश कुमार ने बताया कि मुझपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है