खगड़िया. सात मई को आयोजित होने वाली मतदान को लेकर मतदाताओं को घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाया जा रहा है. मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली वार्ड संख्या 24 में बीएलओ द्वारा मतदाताओं को मतदाता पर्ची घर घर पहुंचाया गया. शिक्षक सह बीएलओ रंजीत पासवान, बीएलओ सत्यनारायण कुमार रजक, सेविका कुशुम कुमारी, रोमा कुमारी द्वारा घर घर मतदाता पर्ची पहुंचाया गया. बीएलओ सत्यनारायण रजक द्वारा सन्हौली निवासी जदयू के जिला उपाध्यक्ष शंभू झा, युवा व्यवसायी गौतम सिंह, युवा मतदाता नीरज कुमार को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराया गया. बीएलओ सत्यनारायण ने बताया कि वार्ड संख्या 24 में चार बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची पहुंचाया जा रहा है. जिसमें वह 856 मतदाताओं को घर घर पर्ची पहुंचा रहें हैं. जबकि बीएलओ रंजीत द्वारा 850 मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची वितरण किया गया. मालूम हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार पांडे के आदेश पर मतदाताओं के घरों तक मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है. बीएलओ मतदाता पर्ची मतदाताओं के घर पहुंचकर दे रहे हैं. मतदाताओं को 7 मई को मतदान के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. इसके अलावा बीएलओ द्वारा प्रत्येक मतदाता को इस बारे में सूचित किया जा रहा है. मतदाता पहचान पर्ची मतदान के लिए दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी.
मतदान के लिए पहचान पत्र जरूरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है