सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना 22 अप्रैल की है. मामले को लेकर प्रथम पक्ष के निस्ता गांव निवासी अंबिंका प्रसाद यादव के पुत्र धीरेंद्र कुमार धीरज के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 136/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें गांव के ही राजेंद्र यादव के पुत्र आकाश राज उर्फ मुन्ना यादव एवं दो अज्ञात को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 22 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे आकाश राज उर्फ मुन्ना यादव दो अज्ञात के साथ बाइक से पिस्तौल के साथ आकर धीरेंद्र कुमार धीरज के घर आकर 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी तथा राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. उक्त लोगों ने पिस्तौल के बट से प्रहार कर धीरेंद्र कुमार धीरज को जख्मी कर दिया. भतीजा प्रवीण कुमार के साथ भी मारपीट की. इधर, मामले को लेकर दूसरे पक्ष के निस्ता गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र आकाश राज उर्फ मुन्ना के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 137/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें अमेरिकन यादव के पुत्र धीरज यादव एवं सतीश यादव के पुत्र प्रवीण यादव उर्फ गोलू को नामजद किया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक पांच माह पूर्व धीरो यादव शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये उधार लिया था. जिसका आकाश राज तगादा कर रहे थे. 22 अप्रैल की सुबह 8:30 बकाया पैसा लेने के लिए मोबाइल से फोन कर बुलाया गया. आकाश राज जैसे ही धीरो यादव के घर पर पहुंचा तभी धीरो यादव एवं प्रवीण यादव उर्फ गोलू उसके साथ मारपीट करने लगा. गले से 3 भर का सोने का चैन एवं 12 हजार रुपये छीन लिये व जान से मारने की धमकी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है