लखीसराय. रनिंग रूम किऊल में स्पेड रोकने को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां, संरक्षित रेल परिचालन के लिए हाल में हुए कुछ घटनाओं पर चर्चा, गर्मी के दिनों में विद्युत लोको में कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश को लेकर मंगलवार को संरक्षा संगोष्ठी विद्युत आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता बाढ़ के मुख्य लोको निरीक्षक केके सिन्हा ने की. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने ट्रेनों की स्पेड के संदर्भ में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और लोको पायलट शंटर से कहा कि ट्रेनों के सुरक्षित और सरंक्षित परिचालन का होना काफी आवश्यक है. ड्यूटी के दौरान काफी सजगता और तत्परता से ड्यूटी का निर्वहन करें. मुख्य लोको निरीक्षक सह मुख्य क्रू नियंत्रक सियाराम सिंह ने कहा लोको पायलट और सहायक लोको पायलट गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक लोको के जीआर और टीएफपी में तेल के स्तर की जांच अवश्य करे यदि इसमें खामी (कमी या अधिकता) हो तो टीएलसी को जानकारी अवश्य दें. इलेक्ट्रिक लोको के अग्निशमन की पहचान करना काफी आवश्यक है. यदि अग्निशामक के रिफाइलिंग की डेट फेल हो तो जानकारी अवश्य दें. लोको में सही और सुचारू रूप से कार्य करने वाले अग्निशामक का होना काफी आवश्यक है. लोको के संचालन के दौरान सहायक मोटर की जांच भी करते रहें. जिनसे सही ढंग से ट्रेनों का संचालन हो सके. स्पेड के संदर्भ में कहा कि लोको पायलट प्रॉपर रेस्ट करें, समय से ऑन ड्यूटी सभी सर्कुलर को सही ढंग से पढ़कर उसका अवलोकन करें. मुख्य लोको निरीक्षक दिलीप पासवान ने कहा कि हाल में हुए दुर्घटना की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए विशेष रूप से सभी सजग रहे. स्पेड के संदर्भ में कहा कि जब भी लोको शट डाउन करें तो यह सुनिश्चित करें कि लोको के ए 9 , एसए 9, हैंड ब्रेक जिसमें पार्किंग ब्रेक उपलव्ध हो, पार्किंग ब्रेक, चार सही ढंग से लकड़ी का गुटका चक्के में लगा दिये हो. इसके अलावे आगे से लोको पॉयलट छह बैगन और गार्ड ब्रेक से गार्ड छह बैगन हैंड ब्रेक अवश्य कसकर स्टेशन में रखें व स्टेबल रजिस्टर में दर्ज करें. मौके पर राजीव रंजन, दीपक कुमार, अविनाश आनंद कुमार, रमेश कुमार, रंजन कुमार, अंजेश कुमार, ब्रजेश कुमार, चंदन कुमार, नीतीश कुमार, एसएसझा, पंकज कुमार, वीके वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है