मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मटिऔर गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक लगी आग में नौ घर जलकर खाक हो गये. इस दौरान दीपक राय के पुत्र प्रिंस (3) की झुलस कर मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. अगलगी के कारण ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी. पहले राम प्रवेश राय के घर में आग लगी. देखते ही देखते पीड़ित परिवारों में रामप्रवेश राय, परम राय, राज कुमार राय, जय किशुन राय, दीपक कुमार राय, पानबती देवी, विनोद राय, पिंकू कुमार व अनिल राय के घर धू-धूकर जलने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण तेज पछुआ हवा बह रही थी. इसी दौरान राम प्रवेश राय के घर से आज की लपटें निकलनी शुरू हुई. देखते ही देखते अन्य घरों को अपने आगोश में ले लिया. इस घटना में लाखों रुपये के अनाज, कपड़ा, बिस्तर साइकिल, कागजात, नकद रुपये, गेहूं भूसा व घरेलू सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गये. बताया जाता है कि घटना के समय अग्निपीड़ित गांव में किसी व्यक्ति का निधन हो गया उसे देखने व लोकाचार निर्वहन करने गये हुए थे. सूचना पर पहुंचे विधायक राजेश कुमार सिंह, प्रमुख अमर राज, उप प्रमुख अमरेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार द्विवेदी, थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, सरपंच सुनील राय, राजकपूर सिंह ने घटना का जायजा लिया. वहीं विधायक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सोनू को अग्निपीड़ितों के लिए विभागीय स्तर से भोजन कराने का निर्देश दिया. अंचल प्रशासन की ओर से अग्निपीड़ितों को पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है