18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वे पत्नी, पुत्र व पुत्री को देते हैं आरक्षण का लाभ : सम्राट चौधरी

उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि जब उनकी सरकार होती है तो वे पत्नी, पुत्र व पुत्री को आरक्षण का लाभ देते हैं.

विभूतिपुर : उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि जब उनकी सरकार होती है तो वे पत्नी, पुत्र व पुत्री को आरक्षण का लाभ देते हैं. जब-जब भाजपा की सरकार आयी है तब जनकल्याणकारी नीति बनाकर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराया गया है. वे मंगलवार को उजियारपुर से एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के संसदीय क्षेत्र में कई स्थानों पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. प्रखंड के राघोपुर, देसरी, आलमपुर कोदरिया के पहाड़पुर व कराई चौक पर सभा की. राघोपुर उवि में आयोजित सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल ने की. संचालन जिपा अमन पाराशर ने किया. श्री चौधरी ने लोगों से मजबूत सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर स्थानीय सांसद नित्यानंद राय को तीसरी वार सांसद बनने की अपील की. दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने परिवारवाद को छोड़कर विकास वाद के नाम पर, काम के नाम पर वोट देने की अपील की. कहा कि राम का मंदिर किया तो राम का सबसे प्यारा स्थान मिथिलांचल मां सीता की मंदिर भी बनेगा. राम आयेंगे और माफियाओं का खैर नहीं रहेगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, अरविंद कुमार, जगन्नाथ ठाकुर, अनंत कुशवाहा आदि थे. बाद में उपमुख्यमंत्री अपने काफिला के साथ सड़क मार्ग से रोड शो करते हुए राघोपुर से देसरी, खोकसाहा होते हुए पहाड़पुर के रास्ते कराई पुल चौक होते हुए उजियारपुर प्रस्थान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें