चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड के चंद्रा गांव निवासी मोतीलाल गोप (30 वर्ष) रविवार की देर रात चास-चंदनकियारी मुख्य सड़क पर दुर्घटना में घायल हो गया था. आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात को मोतीलाल की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना के बाद घायल युवक के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. परिजन व ग्रामीण वीडियो के आधार पर युवक की हत्या का दावा कर रहे हैं. वीडियो के अनुसार दुर्घटना के बाद मोतीलाल के साथ साबड़ा गांव के एक युवक द्वारा मारपीट करने का दावा किया जा रहा है. मंगलवार की शाम को शव घर पहुंचने के बाद लोगों ने कथित युवक पर करवाई की मांग को लेकर शव के साथ चंद्रा मोदीडीह जाने वाले सड़क को आंशिक रूप से जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार सदल बल घटनास्थल पंहुचे एवं उचित करवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम को हटाया गया. बताते चले कि मोतीलाल गोप चंद्रा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शांति देवी का पुत्र हैं. जो रविवार देर शाम को अपने मोटरसाइकिल से चास तरफ जा रहा थे. तभी साबड़ा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से सीधा टक्कर हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है