21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत-प्रतिशत करेंगे मतदान, लोगों को करेंगे जागरूक

लोकसभा चुनाव. एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़ें अभियान में शिक्षकों ने ली शपथ

चास. बोकारो चीराचास स्थित एनपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अधीन संचालित एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एनपी संध्याकालीन स्नातक महाविद्यालय व पांडा इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक, प्रोफेसर और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने इस बार लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली है. साथ ही दूसरे शिक्षक, विद्यार्थी और अन्य मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. मंगलवार को प्रभात खबर की ओर से कॉलेज के विवेकानंद सभागार में वोट करें, देश गढ़ें अभियान चलाया गया. इसमें दर्जनों प्रोफेसर, शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल हुए. उपस्थित सभी ने एक स्वर में कहा कि चुनाव के दिन सबसे पहले मतदान करेंगे फिर जलपान और दूसरा काम करेंगे. कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करेंगे. एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के एचओडी प्रो संजीव कुमार ने कार्यक्रम में सभी लोगो को मतदान की शपथ दिलायी. इसमें कॉलेज के शालीग्राम सिंह , प्रो सीमा सिंह, प्रो कुमकुम कुमारी, प्रो रिमझिम, अखिलेश कुमार, भारती, नीलू, अनामिका सहित अन्य उपस्थित थे.

अधिक से अधिक लोग करें वोटिंग

प्रो संजीव कुमार ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इस चुनावी महापर्व में सभी देशवासियों को भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अधिक से अधिक लोग मतदान करना चाहिए. क्योंकि मजबूत लोकतंत्र का आधार चुनाव होता है अतः हर देशवासी को अपने मतदान के द्वारा एक योग्य कर्मठ व ईमानदार छवि के व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए. जो समाज के हर समस्या को अपना समझकर उसका निदान करे. जिससे हमारा देश और लोकतंत्र दोनो मजबूत होगा.

महिलाओं की भागीदारी ज्यादा होनी चाहिए

अनिता सिंह ने कहा कि महिलाओं को मतदान में अपनी भागीदारी अधिक से अधिक निभानी होगी. महिलाओं का उत्साह देखकर समाज के अन्य लोगों का भी मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है. पोलिंग बूथ पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करना चाहिए जिससे कि वह अपने पसंदीदा प्रतिनिधि का चुनाव कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें