कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र के सेवानिवृत्त चार कर्मियों काे जीएम कार्यालय स्थित सभागार में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता, एसओपी जयंत कुमार व एसीसी सदस्यों ने माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया. उपहार में श्रीफल, सेवा अवधि प्रमाण पत्र, डिनर सेट दिया गया. सेवानिवृत्त कर्मियों में जारंगडीह कोलियरी के इलेक्ट्रिशियन माणिक चंद भगत, इपीएच ग्रेड इ देवनारायण महतो व स्वांग कोलियरी के सुरेशचंद्र चौधरी और स्टोर कीपर शशिकांत प्रसाद शामिल हैं. मौके पर एसओपी जयंत कुमार, सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह, एसीसी सदस्य निजाम अंसारी, राजू स्वामी, समशुल हक, कामोद प्रसाद, पीके जयसवाल, हरिहर, खुबाली मंडल, अनमोल मुर्मू, विक्की पासवान, अजय यादव, वसंत घांसी, देवकी देवी, कुसुमा देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है