जामा. प्रखंड मुख्यालय के हाइस्कूल मैदान में मंगलवार को मंडल अध्यक्ष राजू प्रसाद दर्वे एवं सिंकदर यादव मुन्ना के संयुक्त अध्यक्षता में बूथ स्तरीय प्रखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजू पुजहर ने मोमेंटो देकर प्रत्याशी सीता सोरेन का स्वागत किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जामा विधायक सह भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मकान के नींव की तरह होते हैं. जो मकान को मजबूती प्रदान करते हैं. कहा कि बूथस्तरीय कार्यकर्ता को पार्टी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है जो चुनाव कार्य को संपन्न कराते हैं. आप मजबूती से जामा को लीड दिलाने में लग जायें ताकि जामा को सम्मान मिल सके. पूर्व मंत्री सह लोकसभा प्रभारी राज पलिवार ने कहा कि चुनाव की अंतिम लड़ाई बूथों पर लड़ी जाती है. चुनाव युद्ध की तरह है जिसमें कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रचार करते हैं. मकान का नींव तैयार करते हैं. वहीं, बूथ लेवल कार्यकर्ता होते हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, महिलाओं, शोषित पीड़ित दलित के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लाये हैं. उन्होंंने कहा कि सीता सोरेन 16 आने खरा प्रत्याशी है. जो सोरेन सरकार की सुख सुविधा छोड़ कर भाजपा का दामन थामा है और जनता की सेवा करना चाहती है. इस मौके पर लोकसभा सह संयोजक निवास मंडल, जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, लोकसभा सह प्रभारी सुरेश मुर्मू, प्रदेश मंत्री सह जामा विधानसभा प्रभारी रविकांत मिश्रा, जामा विधानसभा संयोजक इंद्रकांत यादव, जिला प्रभारी संजीव जजवाड़े, मनोज पांडे, विमल मरांडी, मुन्ना यादव,राजू पुजहर, रूपेश मंडल, नलिन मंडल, नवलकिशोर मांझी, किशोरी साह, हराधन मरीक, रामचंद्र खिरहर, विनय यादव, कालेश्वर लायक, दुर्योधन राय, प्रदीप कुमार दर्वे, सुनील कुमार, सरोज कुमार, गौतम रजक, घोलटन खिरहर, शक्ति दर्वे, मोहन राउत, संतोष पुजहर, रामफल लायक, देवेन्द्र मरीक, बिरेन्द्र साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है