कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से लगातार चिलचिलाती धूप एवं तेज रफ्तार से चल रही गर्म पछुआ हवा से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अप्रैल माह के पहले सप्ताह से ही मई एवं जून माह के जैसा भीषण गर्मी एवं लू के साथ हवा चलने से लोगों का दिनचर्या काफी प्रभावित हो गयी है. मंगलवार को सुबह 9 बजे से ही चिलचिलाती धूप के साथ तेज रफ्तार से चल रहे पछुआ गर्म हवा के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. तेज धूप एवं गर्म पछुआ हवा चलने के कारण प्रखंड मुख्यालय में भी सन्नाटा छाया रहा. जिसके कारण सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाजार में सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा. विशेष कार्य से ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं.चिलचिलाती धूप और गर्म हवा चलने से आम एवं हरी सब्जीयों की खेती काफी प्रभावित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है