मुजफ्फरपुर . सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी फोरलेन पर सड़क हादसे में हुए गोलगप्पे विक्रेता विकेंद्र पासवान उर्फ जितेंद्र पासवान की मौत के बाद बवाल मामले में तीन नामजद आरोपी विनोद पासवान, रामबाबू पासवान और मोहन पासवान उर्फ लालबाबू को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी हो कि विकेंद्र पासवान की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद एसकेएमसीएच से लाया गया. पताही चौक पर रेवा रोड में शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर प्रदर्शन किया जाने लगा. इस वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. पुलिस टीम ने आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए जाम को समाप्त करने को कहा. लेकिन, आक्रोशित लोग नहीं मानें. प्रशासन के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए नारेबाजी की. अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद जाम को हटाया गया. इस मामले में 200 अज्ञात व 49 नामजद पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है