वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय में इसी सप्ताह प्लेसमेंट सेल का गठन किये जाने के बाद एक कंपनी ने प्लेसमेंट ड्राइव को लेकर सहमति दी है. कंपनी स्नातक और पीजी के फाइनल इयर के 500 स्टूडेंट्स का चयन विभिन्न पदों पर करेगी. प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन डॉ ललन कुमार झा की ओर से यह पत्र सभी विभागों और कॉलेजों काे भेजा गया है. पत्र के अनुसार एशियन पेंट्स की ओर से यह प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से एक गूगल फॉर्म तैयार किया गया है. इसमें आवश्यक जानकारियां देनी होंगी. साथ ही डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे. इसको लेकर 10 मई तक का समय दिया गया है. सेल की ओर से बताया गया कि देश की बड़ी कंपनियों के साथ बात चल रही है. शीघ्र ही अन्य कंपनियों की ओर से भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विश्वविद्यालय स्तर पर किया जायेगा. प्लेसमेंट सेल अब प्रति वर्ष विश्वविद्यालय और कॉलेजों से पासआउट होने वाले विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में मदद करेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र जो देश भर के विभिन्न संस्थानों में ऊंचे पदों पर हैं. उनसे भी संपर्क किया जा रहा है. प्लेसमेंट सेल में डॉ ललन झा के साथ ही सदस्य के रूप में डॉ कौशल झा, डॉ दिव्यम प्रकाश, डॉ अर्चना कुमारी और डॉ गोविंद कुमार जालान को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है