कोलकाता. महानगर में मंगलवार दोपहर 12.40 बजे ऑन-ड्यूटी आरपीएफ व स्टेशन स्टाफ ने कालीघाट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक महिला यात्री (31) को बीमार देखा. तुरंत वे लोग उसकी मदद को दौड़े. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे स्टेशन मास्टर के कार्यालय में लाया गया और 10 मिनट तक ऑक्सीजन दी गयी. इस बीच, स्टेशन स्टाफ ने महिला द्वारा दिये गये नंबर से उसके पति को संपर्क किया और उन्हें उसकी स्थिति से अवगत कराया. कुछ ही देर बाद उस महिला का पति मौके पर पहुंचा. महिला और उसका सामान उसके पति को सौंप दिया गया. बाद में उसे महिला आरपीएफ, स्टेशन स्टाफ और उसके पति की देखरेख में अपराह्न 1.10 बजे एमआर बांगुड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला और उसके पति ने सहयोग और समय पर मदद के लिए मेट्रो रेलवे के अधिकारियों को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है