18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास के 460 में 336 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में हुए पास

दीपक विज्ञान, कृष वाणिज्य व आकाश बने कला में टॉपर

बोकारो. जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास का इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम बेहतर रहा. विज्ञान, वाणिज्य व कला तीनों संकाय में कुल 460 विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें 336 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए. विज्ञान संकाय में 114 में 108, वाणिज्य संकाय में 69 में 62 व कला संकाय में 277 में 166 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. विज्ञान संकाय में 461 अंक के साथ दीपक बाउरी स्कूल में टॉपर रहे. 453 अंक के साथ प्रेरणा कुमारी दूसरे, 448 अंक के साथ गोलू कुमार तीसरे, 447 अंक के साथ मुकेश कुमार चौथे व 438 अंक के साथ संजना मिश्रा पांचवें स्थान पर रही. वाणिज्य संकाय में 439 अंक के साथ कृश कुमार स्कूल टॉपर रहे. 425 अंक के साथ अंजली कुमारी दूसरे, 415 अंक के साथ मुस्कान कुमारी तीसरे, 414 अंक के साथ मंगलदीप मंडल चौथे व 413 अंक के साथ रूची रानी पांचवें स्थान पर रही. कला संकाय में 420 अंक के साथ आकाश कुमार स्कूल टॉपर रहे. 414 अंक के साथ पिंकी कुमारी दूसरे, 390 अंक के साथ कांति कुमारी तीसरे, 388 अंक के साथ सूरज कुमार चौथे व 385 अंक के साथ अनुपमा कुमारी पांचवें स्थान पर रही. ओवर ऑल विज्ञान का रिजल्ट 95.61 प्रतिशत, वाणिज्य का रिजल्ट 98.55 प्रतिशत व कला का रिजल्ट 99.63 प्रतिशत रहा. साइंस में एक, वाणिज्य में छह व कला में 106 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए. कला संकाय में तृतीय श्रेणी में तीन विद्यार्थी पास हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें