गांडेय.
डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने गांडेय प्रखंड के मोचियाडीह व पहरीडीह में अवैध तरीके से संचालित दो आरा मिलों में छापेमारी की. वन विभाग की टीम ने छापेमारी के क्रम में दोनों आरा मिलों से मशीन व लकड़ी जब्त किया है. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने प्रखंड के मोचियाडीह व पहरीडीह में संचालित आरा मिलों में दबिश दी. वन विभाग की टीम को देखते ही मिल संचालक फरार हो गये. टीम ने दोनों गांवों में संचालित आरा मिल के मशीन, आरा समेत डंप की गयी हजारों रुपये की लकड़ी जब्त की है. बता दें कि बीते दिनों वन विभाग की टीम ने फुलची में संचालित आरा मिल में छापेमारी की थी और मशीन व लकड़ी जब्त की थी. लगातार हो रही छापेमारी से अवैध आरा मिल संचालकों में हड़कंप मच गया है. छापेमारी टीम में फोरेस्टर दिवाकर तांती, कुलदीप राय, पप्पू कुमार शर्मा, संतोष कुमार दास, यासिर अराफात, जितेंद्र कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है