गिरिडीह.
गांडेय उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने मंगलवार को गांडेय विस क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बदगुंदा, बजटो, जीतपुर, गुंदलीटांड़, सिंदवरिया समेत कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान लोगों से मुलाकात कर समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि गांडेय विस क्षेत्र का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा है. उन्होंने तमाम लोगों से संघर्ष का आह्वान किया. मौके पर राज्य सभा सदस्य डॉ. सरफराज अहमद समेत कई नेता मौजूद थे.जमुआ प्रखंड में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान – गिरिडीह.
लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जमुआ प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मेले में पहुंचे लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर सभी छात्राओं को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे. साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है