21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के मंत्रियों व विधायकों को इसी माह से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

राज्य के मंत्रियों और विधायकों को मई से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. साथ ही एरियर भी मिलेगा

कोलकाता. राज्य के मंत्रियों और विधायकों को मई से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. साथ ही एरियर भी मिलेगा. विधानसभा सूत्रों के मुताबिक, एक मई को सार्वजनिक अवकाश है. इसलिए इस दिन बढ़ी हुई सैलेरी नहीं मिलेगी. नया पेरोल दो मई से शुरू होगा. बीच में शनिवार और रविवार की छुट्टियां हैं. ऐसे में विधायकों को अप्रैल माह का वेतन छह मई से मिलेगा. ज्ञात हो कि मंत्रियों और विधायकों की सैलरी में 40 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. उन्हें मई में एक साथ एक लाख 60 हजार रुपये का बकाया वेतन मिलेगा. विधायकों के वेतन का भुगतान विधानसभा द्वारा किया जायेगा, जबकि मंत्रियों का वेतन राज्य सरकार देगी. पिछले मार्च तक विधायकों का वेतन 10,000 रुपया प्रति माह था. उनके वेतन में 50 हजार रुपये का इजाफा किया गया था. राज्य के मंत्रियों को 10 हजार 900 रुपये महीना मिलता था. अब उन्हें 50 हजार 900 रुपये मिलेंगे. राज्य के पूर्ण मंत्रियों का वेतन 11 हजार रुपये था. अब इन्हें 51 हजार रुपये मिलेंगे. राज्य सरकार की वेतन संरचना के अनुसार, राज्य के विधायकों को भत्ते और समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए अब तक कुल 81,000 रुपये मिलते थे. इस बार उन्हें कुल 1 लाख 21 हजार रुपया मिलेंगे. विपक्षी नेताओं और राज्य मंत्रियों, पूर्ण मंत्रियों को अब भत्ता सह लगभग डेढ़ लाख रुपये वेतन के रूप में मिलेगा. विदित हो कि 7 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा के बादल सत्र में सभी पूर्ण मंत्रियों,राज्य मंत्रियों और विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मार्च 2024 में विधेयक को मंजूरी दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें