19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : जीविका दीदियों ने एक दिन में लगाये 95 हजार पौधे लगा कर वोटराें को किया जागरूक

पटना जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जीविका दीदियों ने मंगलवार को 95,345 पौधरोपण कर वोटरों को वोट करने के लिए प्रेरित किया. इसमें जीविका दीदियों ने पर्यावरण की रक्षा का भी संदेश दिया.

संवाददाता,पटना : पटना जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जीविका दीदियों ने पौधरोपण कर वोटरों को जागरूक किया. जिले में मंगलवार को सभी प्रखंडों में 38,546 स्वयं सहायता समूहों की जीविका दीदियों ने 95,345 पौधरोपण कर वोटरों को वोट करने के लिए प्रेरित किया. इसमें जीविका दीदियों ने पर्यावरण की रक्षा का भी संदेश दिया. जीविका दीदियों ने कहा कि जिस प्रकार से पौधे हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं, उसी प्रकार मतदान से हमारा लोकतंत्र जीवंत होता है. पटना, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बिहटा, दानापुर सहित अन्य प्रखंडों में जीविका दीदियों ने पौधरोपण किया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोटरों के बीच जागरूकता लाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत पौधरोपण, मैराथन, नॉक द डोर अभियान हस्ताक्षर अभियान आदि चलाने का निर्देश दिया है. इसके तहत गांव-गांव में स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों द्वारा वोटरों से संपर्क किया जा रहा है. डीएम ने वोटरों से एक जून को वोट करने की अपील की है.

जिले में 4147 वार्डों में आज होगी मतदान सभा

पटना. पटना जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बुधवार को 4147 वार्डों में अधिकारी मतदान केंद्रों के आसपास सभाएं कर वोटरों को जागरूक करेंगे. इसमें वोटरों को मतदान की तिथि, बूथों की जानकारी, वोटिंग के लिए पहचान पत्र संबंधित अन्य वैकल्पिक दस्तावेज, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, बूथों पर सुविधाओं आदि के बारे में बताया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें