संवाददाता,पटना: सीमा शुल्क की टीम ने एक ट्रक में बने तहखाने से 136 किलो गांजा बरामद किया, जिसका मूल्य 68 लाख रुपये बताया जा रहा हैं. सोमवार को हुए इस ऑपरेशन में शामिल झारखंड नंबर के ट्रक का चालक और खलासी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल, पटना मुख्यालय में तैनात सीमा शुल्क निवारण के अपर आयुक्त अनीश गुप्ता को सूचना मिली थी कि यूपी-बिहार के बॉर्डर के रास्ते गांजे की एक बड़ी खेप को बिहार में प्रवेश कराने की योजना तस्करों ने बनायी है. इसके बाद उन्होंने मुख्यालय पटना और बेतिया कस्टम्स सर्किल के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनायी. टीम के अधिकारियों ने ट्रक संख्या जेएच09एएच5331 को पीछा करते हुए लौरिया टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया. क्या था माडस ऑफ आरेंडी : सीमा शुल्क के अधिकारियों की टीम ने पीछा करके ट्रक को पकड़ा. ट्रक की सघन तलाशी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि चालक के केबिन में गुप्त रूप से बने तहखाने में अवैध रूप से छिपाकर गांजा को ले जाया जा रहा था.पूछताछ में चालक और खलासी ने तस्करी में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली है.उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.विभाग ने आगे की कार्रवाई और न्यायिक हिरासत के लिए सक्षम न्यायालय को अनुरोध किया है.जब्त ट्रक का अनुमानित मूल्य 17.50 लाख .इस तरह कुल जब्ती का अनुमानित मूल्य 85.55 लाख है.
गांजा तस्करी में तीन को 13-13 वर्ष की सजा
एनडीपीएस एक्ट की पटना स्थित विशेष अदालत-1 ने गांजा तस्करी के जुर्म में मंगलवार को तीन लोगों को 13-13 वर्षों के सश्रम कारावास की सजा सुनायी़ साथ ही तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.जिन्हें सजा सुनायी गयी है, उनमें यूपी के एटा जिले के मालवा के ओमप्रकाश, हाथरस जिले के सिकंदरा राव के अनिल कुमार और बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र का कुमल राय शामिल है. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर इन दोषियों को 18-18 महीने के अतिरिक्त कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है