वरीय संवाददाता, धनबाद,
हर आधे घंटे में लाइन ट्रिप और बिजली गुल. बिजली कटने के बाद लौटने का भी कोई समय निर्धारित नहीं. ऐसी भीषण बिजली कटौती से मंगलवार को दिनभर लोग परेशान रहे. विभिन्न इलाकों में सुबह होते ही बिजली कटौती का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद दिन चढ़ते ही लाइन ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गयी. आधे घंटे बिजली सप्लाई और लगभग एक घंटे कटौती का सिलसिला शुरू हो गया. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने बिजली कटौती की वजह ओवरलोड बतायी. कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को बिजली की मांग और आपूर्ति में लगभग 60 मेगावाट का अंतर दर्ज किया गया. इससे विभिन्न सबस्टेशन में ओवरलोड की समस्या बनी रही. मंगलवार को ओवरलोड के कारण बिजली के उपकरणों को बचाने के लिए कटौती की गई.ओवरलोड के कारण कई जगह बिजली के तार टूटे :
ओवरलोड के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में सोमवार की रात बिजली के तारों के टूट गये. इससे घंटों बिजली कटी रही. बैंक मोड़ स्थित विकास नगर, मनईटांड़, धैया, विनोद नगर, दहुआटांड़ आदि इलाकों में सोमवार की रात अलग-अलग समय में तार टूट गए. रात में खराबी को दूर नहीं किया जा सका. मंगलवार की सुबह तारों को दुरुस्त कर बिजली सप्लाई शुरू की गई.कई इलाकों में लो-वोल्टेज ने बढ़ायी परेशानी :
सोमवार की रात से मनईटांड़, कुम्हारपट्टी, भूदा, लोहारकुल्ही, सरायढेला के लिपिडीह समेत अन्य जगहों में ओवरलोड के कारण बिजली के उपकरणों में खराबी आने से लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या झेलनी पड़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है