वरीय संवाददाता, धनबाद.
अप्रैल माह में बीसीसीएल से नौ अधिकारी व 157 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं. इनमें से 11 कर्मचारी कंपनी मुख्यालय कोयला भवन से रिटायर्ड हुए हैं. रिटायर्ड हो रहे अधिकारी व कर्मचारियों के सम्मान में मंगलवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया व निदेशक वित्त राकेश कुमार सहाय ने की. दोनों निदेशकों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीएफ चेक, पेंशन, पीपीओ आदि जरूरी दस्तावेज दिया और शॉल, श्रीफल एवं स्मृति-चिह्न आदि भेंट कर सम्मानित किया. उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए निदेशक कार्मिक श्री रमैया ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले आर्थिक लाभ अथवा पैसे का पूरी समझदारी के साथ उपयोग करना चाहिए. कार्मिकों को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए अपनी दिनचर्या व्यवस्थित करनी चाहिए. निदेशक वित्त श्री सहाय ने कहा कि कंपनी आज जिस मुकाम पर है, उसमें सेवानिवृत्त होने वाले हमारे सभी साथियों का महत्वपूर्ण योगदान है. मौके पर जीएमपी विद्युत साहा, सीएमओएआइ के अध्यक्ष एके सिंह, इनमोसा के महासचिव कुश कुमार सिंह एवं स्टॉफ को-ऑर्डिनेशन के आशीष सिंह के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.जीएम एमएस पांडे व एसएस दास समेत नौ अधिकारी रिटायर्ड :
बीसीसीएल से रिटायर्ड होने वाले अधिकारियों में जीएम (माइनिंग) सिद्धार्थ शंकर दास, जीएम (विद्युत व यांत्रिक) माया शंकर पांडे, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) वी पलानीचामी, मुख्य प्रबंधक (सिस्टम) अभिजीत पाल, वरीय प्रबंधक (सचिवीय) दीपक कुमार सिन्हा, उप प्रबंधक (खनन) नव कुमार चक्रवर्ती, वरिष्ठ अधिकारी (वित्त) सह कलाकार अभिजीत चटर्जी, अधीनस्थ अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) अनिरुद्ध प्रताप सिंह व मुरलीधर प्रसाद वर्णवाल आदि शामिल है.कोयला भवन के 11 कर्मचारी हुए रिटार्ड :
कोयला भवन से कुल 11 कर्मचारी रिटायर्ड हुए है. इनमें से छह कर्मचारी रवींद्र हाड़ी, अजय कुमार हल्खोर, तरनी प्रसाद चौधरी, अशोक कुमार राम, सुरेंद्र कुमार वर्मा व राम प्रसाद महतो आदि को सामुदायिक भवन में सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है