बिहार के भागलपुर में अगलगी की दो और घटनाओं से अफरातफरी मच गयी. जिला के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित शर्मा टोली में फैंसी फर्नीचर नामक प्रतिष्ठान के गोदाम में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आधी रात के बाद यह घटना घटी है. वहीं लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहबलपुर गांव में एक तबेला आग की जद में आ गया. तबेले में लगी इस आग में झुलसकर कई मवेशी बुरी तरह घायल हुए हैं. तबेले में रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया.
फर्नीचर दुकान में लगी आग
हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित शर्मा टोली में फर्नीचर दुकान में लगी आग की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 1.30 बजे रात में पहले गोदाम से हल्का धुआं निकालना शुरू हुआ. जब तक लोग उसे बुझाने और गोदाम मालिक को बुलाते तब तक आग पूरी तरह फैल गई. और गोदाम से आग की तेज लपटें उठने लगी. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने आग पर काबू करने।का काफी प्रयास किया पर आग बढ़ती चली गई. गोदाम के भीतर रखे लकड़ी के फर्नीचर धू धू कर जल रहे थे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इलाके में दूर से ही उसे देखा जा सकता था. स्थानीय लोगों के द्वारा हबीबपुर थाना को इसकी सूचना दी गई.
सुबह 4 बजे तक आग बुझाने का काम चलता रहा
इस घटना की सूचना मिलने पर थाना के पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग की और से आग को काबू करने के लिए तीन बड़े और तीन छोटे दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया. सुबह करीब 4 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. फैंसी फर्नीचर गोदाम के संचालक अनिल शर्मा ने बताया कि अगलगी की घटना में उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. दर्जनों फर्नीचर सहित लाखों की मशीनें, लकड़ी और प्लाई जलकर पूरी तरह राख हो गए.
इधर तहबलपुर में तबेला में लगी आग, मवेशी झुलसे
जिला के ही लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहबलपुर गांव में देर रात करीब ढाई बजे एक तबेले में भीषण आग लग गई. घटना में कई मवेशी जलकर बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं हजारों के मूल्य का मवेशियों का चारा भी जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि तबेले में एक एलपीजी सिलेंडर भी रखा था. जिसमे ब्लास्ट होने की वजह से तबेले का छप्पड़ उड़ कर पेड़ पर जा अटका. एलपीजी ब्लास्ट की वजह से आज और फैल गया. घटना की जानकारी पाकर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना में किसी व्यक्ति के घायल या हताहत होने की जानकारी नही मिली थी.