Lok Sabha Election 2024 : धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन व कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह, मार्क्सवादी समन्वय समिति के प्रत्याशी जगदीश रवानी, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के दीपक कुमार दास ने आज बुधवार को पर्चा भरा. तीनों प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा के साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला मौजूद थे.
अनुपमा सिंह ने पर्चा दाखिल किया
अनुपमा सिंह ने धनबाद लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है. अनुपमा सिंह ने बरवाड्डा स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी पहुंच कर नामांकन दाखिल किया. अनुपमा सिंह के नामांकन के दौरान उनके साथ झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी मौजूद थी. अनुपमा सिंह ने नामांकन भरने के दौरान लाल रंग की चुनरी ओढ़ रखी थी. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह बेरमो विधायक अनुप सिंह की पत्नी है.
मार्क्सवादी समन्वय समिति के जगदीश रवानी ने किया नामांकन
धनबाद लोकसभा सीट से मार्क्सवादी समन्वय समिति के प्रत्याशी जगदीश रवानी ने आज बुधवार को नामांकन किया. जगदीश रवानी नामांकन करने बरवाअड्डा स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे. नामांकन करने से पहले उन्होंने 11:00 बजे हिरापुर के जिला परिषद मैदान में रैली निकाली. यह रैली एलसी रोड, सिटी सेंटर, धैया रोड होते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंची.
तपती धूप में भी समर्थकों में भारी उत्साह
रैली निकालने के दौरान समर्थकों का उत्साह चरम पर था. लोगों के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगया जा सकता है कि 42 डिग्री तापमान में भी समर्थक गाजे-बाजे के साथ आए थे और जम कर नाच रहे थे. वहां मौजूद लोग जमकर अपने नेता व प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में नारे बाजीकर रहे थे.
धनबाद से ये दिग्गज हैं मैदान में
धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने ढुलू महतो चुनावी मैदान में उतारा हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को मौका दिया है. आपको बता दें कि बीजेपी का धनबाद लोकसभा सीट पर 2009 से कब्जा है. बीजेपी से पीएन सिंह 2009 से लगातार सांसद हैं लेकिन इस बार अधिक उम्र की वजह से उनको टिकट नहीं दिया गया है.
Also Read : जयराम महतो नामांकन दाखिल करने के बाद अरेस्ट, बोकारो से रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार