IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. लैंगर ने बताया कि काफी रिहैब से गुजरने बाद भी इस युवा भारतीय गेंदबाज को उसी क्षेत्र में दर्द है, जिसकी वजह से वह करीब तीन हफ्ते से मैदान से बाहर है. आईपीएल 2024 में मयंक तेज गेंदबाजी सनसनी बनकर उभरे. अपने दो शुरुआती मैच में उन्होने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और दोनों मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. वह लगातार 150 किमी की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं. लैंगर ने आगे कहा कि मयंक का स्कैन भी कराया जाएगा. पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण पांच मैच नहीं खेल पाए.
मुंबई के खिलाफ मैच में फिर चोटिल हुए मयंक यादव
मंगलवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मयंक यादव ने 3.1 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट चटकाया. चोट के कारण चौथे ओवर को बीच में छोड़कर वह मैदान से बाहर चले गए. एलएसजी के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने मैच के बाद बताया कि ऐसा लगता है कि उसे एक ही जगह पर दर्द है. उसका रिहैब बिल्कुल सही चल रहा है. उसने पिछले कुछ हफ्तों में दर्द के बिना गेंदबाजी की है. वह अच्छी स्थिति में दिख रहा है. उसका स्कैन कराना होगा. हमें कल पता चलेगा कि पूरा मामला क्या है.
IPL के लिए लेते हैं करोड़ों रुपये फीस, लेकिन T20 World Cup टीम में नहीं मिली जगह, जानें नाम
IPL 2024: बर्थडे पर नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, केवल 4 रन पर आउट
केएल राहुल ने मयंक की जमकर की तारीफ
एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने यह भी खुलासा किया कि मयंक ने उनके चौथे ओवर की पहली गेंद के बाद असहज महसूस किया. शिकायत के बाद चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. राहुल ने आगे कहा कि मैंने वास्तव में उनसे बात नहीं की है. उनकी बाजू में हल्का दर्द था और पहली गेंद के बाद उसने कहा कि थोड़ा दर्द हो रहा है. वह अभी भी एक युवा लड़का है. उसके पास केवल गति नहीं है, उसने दिखाया कि उसके पास गति के साथ-साथ और भी कौशल है. जितना अधिक वह खेलेगा, उतना ही अधिक सीखेगा. अभी हमने उसे खुलकर गेंदबाजी करने की खुली छूट दी है.
गुजरात के खिलाफ भी गेंदबाजी नहीं कर सके मयंक
मयंक यादव के आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो उन्होंने अब तक तीन आईपीएल मैच खेले हैं. उन्होंने सात विकेट चटकाए हैं. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तीन-तीन विकेट लिए हैं. 7 अप्रैल को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने केवल एक ओवर गेंदबाजी की और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इस मैच में उनकी गति भी काफी कम रही. ऐसा लग रहा था कि युवा गेंदबाज परेशानी में हैं.