14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSP List 2024: बीएसपी ने जारी की 6 प्रत्याशियों की लिस्ट, आजमगढ़ से उम्मीदवार बदला

बहुजन समाज पार्टी की नई लिस्ट (BSP List 2024) में छह प्रत्याशियों के नाम हैं. इसमें चर्चित सीट कैसरगंज के अलावा आजमगढ़ के प्रत्याशियों के नाम भी हैं.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने छह प्रत्याशियों (BSP List 2024) की सूची गुरुवार को जारी की है. इसमें आजमगढ़ सीट भी शामिल हैं. वहां से बसपा ने प्रत्याशी बदला है. बीएसपी ने आजमगढ़ से मशहूद अहमद को टिकट दिया है. वहीं कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय को, गोंडा से सौरभ मिश्रा, डुमरियागंज से नदीम मिर्जा, संत कबीर नगर से नदीम अशरफ और बाराबंकी से शिव कुमार दोहर को चुनाव मैदान में उतारा गया है. लखनऊ पूर्वी सीट पर विधानसभा उप चुनाव होना है. वहां से आलोक कुमार को टिकट दिया गया है.

आजमगढ़ से दूसरी बार टिकट बदला
बीएसपी ने आजमगढ़ से दूसरी बार टिकट (BSP List 2024) बदला है. सबसे पहले भीम राजभर को आजमगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया था. बाद में उन्हें हटाते हुए सलेमपुर से टिकट दिया गया. आजमगढ़ से उनकी जगह शबीहा अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया. अब शबीहो को हटाकर उनके पति मशहूद अहमद को आजमगढ़ से टिकट फाइनल किया गया है.

आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव सपा और निरहुआ बीजेपी से
आजमगढ़ (Azamgarh Lok Sabha) में समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव प्रत्याशी हैं. वो यहां से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. धर्मेंद्र यादव 2022 लोकसभा उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ से बहुत नजदीकी मुकाबले में चुनाव हार गए थे. इस बार उन्हें दोबारा मैदान में उतारा गया है. वहीं बीजेपी से निरहुआ एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीएसपी ने 2022 में जिस प्रत्याशी को टिकट दिया था, वो वर्तमान में समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुका है. इसलिए बसपा यहां मजबूत प्रत्याशी की तलाश में लगातार लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें