22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: कटिहार में आग का तांडव, 400 से अधिक घर हुए खाक, तबाही की देखिए तस्वीरें..

PHOTOS: कटिहार में आग का तांडव दिखा है. पूरा गांव आग की चपेट में आ गया. करीब 400 से अधिक घर जलकर खाक हो गए.

कटिहार: बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र के मादारागाछी मुर्गा टोली वार्ड नंबर दो और तीन में बुधवार की शाम को भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में 400 से अधिक घर जलकर राख हो गए. अग्निकांड की चपेट में आकर 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि आग बुझाने के क्रम में कई लोग झुलस गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अगलगी घटना में करोड़ की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रशासन की ओर से अग्नि प्रिंट को राहत पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.

पूरा गांव आग की चपेट में आया..

जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान लगी आग ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद घरों में सिलेंडर एक- कर एक विस्फोट होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. भीषण आग से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे चीख पुकार मच गयी. लोग अपने घरों से एक भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए. बाद में बारसोई से अग्निशमन विभाग दमकल लेकर पहुंचा. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

दर्जनों सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, कई वाहन जले, महिला की मौत

इस दौरान आग की चपेट में आने से नर्गिस बानो (65 वर्ष) की मौत हो गयी. आग बुझाने के दौरान कई लोग घायल हो गए हैं. बारसोई के अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर साह ने बताया कि 185 परिवार का 350 घर जला है. कई मवेशी भी आग में झुलस कर मर गए हैं. खाना बनाने वाला दर्जनों सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. दर्जनों दो चक्का वाहन भी आग में जल गए हैं. एक बूढी महिला की मौत हुई है

गंगा पार जोनियां दियारा में दो दर्जन घर जले

कुर्सेला- बरारी प्रखंड के सीमा क्षेत्र स्थित गंगा पार गोबराही दियारा के जोगियां गांव में बुधवार को लगी भीषण अग्निकांड में दो दर्जन से अधिक घर जलकर रखा हो गया. यहां भी खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात सामने आ रही है. लाखों की क्षति होने का अनुमान है. अग्नि पीड़ित दाने-दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं. प्रशासन की ओर से अब तक अग्निपीडितों को किसी प्रकार का कोई राहत प्रदान नहीं किया गया है. इसी तरह फलका प्रखंड में एक दर्जन घर जला है. यहां भी लाखों का नुकसान बताया जा रहा है प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें