20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ग जैसा शहर एक झटके में हो गया सूना, जानिए इसके पीछे का राज

Bizarre News: दुनिया में ऐसे बहुत सारे शहर है जो मानव निर्मित है, इन शहरों को सुंदर बनाने के लिए बहुत सारी संरचनाए बनाई जाती है. लेकिन, दुनिया में एक ऐसा भी शहर है जिसे पहले स्वर्ग की तरह माना जाता था पर अब वह बिल्कुल वीरान हो चुका है.

Bizarre News: दुनिया में बहुत सारे बड़े और सुंदर शहर मौजूद हैं. इन शहरों की खूबसूरती को देख कर कोई भी उनमे रहना पसंद करेगा. इन शहरों को खूबसूरत बनाने में काफी समय लगता है. ऐसा ही एक शहर ईरान में पाया जाता है, जिसे स्वर्ग जैसा बनाने की कल्पना कि गई थी, लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था. पारदीस, तेहरान में मेहरा मेर परियोजना को गतिविधियों का केंद्र बनाया जाने वाला था लेकिन, मजदूरों ने अचानक से यहां काम करना बंद कर दिया जिससे योजना अधूरी रह गई और इमारते सड़ गई.

एक रिपोर्ट के अनुसार इस परियोजना को ईरान के जनसंख्या संकट और निवास की कमी खत्म करने के लिए बनाया जा रहा था. इसे बनाने की शुरुआत 2001 में की गई थी. इसे सार्वजनिक परिवहन, अस्पतालों और स्कूलों के साथ एक किफायती समुदाय बनाया जाने वाला था. लेकिन, पहले निर्माण में ही बहुत सारी मुश्किलें आने लगी जैसे कि खराब सीवेज सिस्टम, हीटिंग, कम पानी, बिजली की कमी और भी कई तरह की समस्याएं. 2017 में आये भूकंप में भी यह निर्माण काफी ज्यादा नष्ट हो गया.

Also Read: Bizarre News: खतरनाक जहर को पीकर भी जिंदा बच गया ये इंसान, हरकतें जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Also Read: Bizarre News: सस्ते कीमत पर बेचा जा रहा 200 साल पुराना कॉटेज, जानें क्या है कारण

Also Read: Bizarre News: घर में खड़ी रही कार और बैंक खाते से कट गया टोल टैक्स, जानें कैसे?

इस निर्माण को एक समय में राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के बड़े उपलब्धि के रूप में दिखाया जाता था. लेकिन, यह ईरान की सबसे बड़ी असफलताओ में से भी एक बन गई. यह ईरान के आर्थिक सुधार में एक बड़ी बाधा बन गई. पांच वर्षों के भीतर इस परियोजना में 20 लाख आवास इकाइयों के निर्माण के साथ कम आय वाले परिवारों के लिए घर देने की मांग की गई थी. लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया, इसके विपरीत कीमते बढ़ने लगी, जिससे भ्रष्टाचार बढ़ गया और किफायती आवास न केवल गरीबों के लिए बल्कि संपन्न लोगों के पहुंच से भी बहार हो गया. एक रिपोर्ट के अनुसार अब भी जीवन के निशान पारडीस शहर के टाउन सेंटर के नजदीक पाए जा सकते हैं, यहां गरीब अफगान श्रमिक, तेहरान के कम आय वाले हिस्सों के साथ-साथ आसपास के गांव के रूढ़िवादी परिवार यहां निवास करते हैं. इनपुट: अनु कंडुलना

Also Read: Bizarre News: चीन ने सैनिटरी पैड शेप में बनाया रेलवे स्टेशन! सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें