Delhi Women Commission: दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी (आप) हमलावर हो गई है. पार्टी सांसद स्वाती मालीवाल ने मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है कि एलजी साहब ने DCW के सारे कॉंट्रैक्ट स्टाफ को हटाने का एक तुगलकी फरमान जारी किया है. वर्तमान में महिला आयोग में कुल 90 स्टाफ है. इनमें से केवल 8 लोग सरकार द्वारा दिये गये हैं, बाकी सब 3 – 3 महीने के कॉंट्रैक्ट पर हैं.
आगे स्वाती मालीवाल ने एक्स पर लिखा कि यदि सब कॉंट्रैक्ट स्टाफ हटा दिया जाएगा, तो महिला आयोग के कार्यालय में ताला लटक जाएगा. ऐसा क्यों कर रहे हैं ये लोग? यह संस्था खून पसीने से बनी है. उसको स्टाफ और सरंक्षण देने की जगह आप जड़ से खत्म क्यों कर रहे हो? उन्होंने कहा है कि मेरे जीते जी मैं महिला आयोग बंद नहीं होने दूंगी. मुझे जेल में डाल दो, महिलाओं पर जुल्म मत करो!
Read Also : कौन हैं स्वाति मालीवाल जिन्हें राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाएगी ‘आप’, जानें यहां
क्या है मामला
आपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग से जुड़ी एक खबर गुरुवार सुबह आई. दरअसल, आयोग से 223 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. इन कर्मचारियों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश दिया गया था. आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के द्वारा दिया गया था. खबरों की मानें तो यह कार्रवाई 2017 में उपराज्यपाल को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है. इसके बाद ‘आप’ नेता स्वाती मालीवाल की प्रतिक्रिया आई.
स्वाति मालीवाल ने दे दिया था इस्तीफा
उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी बनाया गया था. इसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जनवरी 2024 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मालिवाल को दिल्ली सरकार ने 2015 में दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया था.