22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5000 से कम में आयेगा यह पोर्टेबल एयर कूलर, झट से करेगा गर्मी की छुट्टी

Cheapest Air Cooler : हम आज आपको बताएंगे ऐसे पोर्टेबल एयर कूलर के बारे में, जिसकी कीमत उसके फीचर्स के मामले में काफी कम है और आप इसे आसान किस्तों पर ला सकते हैं.

Cheapest Portable Air Cooler: तपती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कई तरीके अपना रहे हैं. इस दौरान ऑनलाइन औरव ऑफलाइन मार्केट में एसी, कूलर और पंखों पर एक से बढ़कर एक ऑफर्स चल रहे हैं. हम आज आपको बताऐगे एक ऐसे पोर्टेबल एयर कूलर (Portable Air Cooler) के बारे में, जिसकी कीमत उसके फीचर्स के मामले में काफी कम है और आप इसे 1000 रुपये की EMI पर ला सकते हैं. हम बात कर रहे हैं ओरिएंट इलेक्ट्रिक ड्यूराचिल 40 लीटर पोर्टेबल एयर कूलर की. आइए जानते हैं इसके कीमत और फीचर्स की डीटेल्स-

Orient Electric Durachill 40 L Portable Air Cooler : ओरिएंट का यह एयर कूलर फैन अमेजन इंडिया पर 5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस फैन एयर कूलर को 1000 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. इसके साथ, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर आपको 599 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. ओरिएंट का यह फैन कूलर व्हाइट और ग्रे कलर में मिलता है.

Cheapest Air Conditioner: 30 हजार रुपये से सस्ते में घर लाएं लल्लन टॉप फीचर्स वाले ये ब्रांडेड AC

Remote Fan: बेड पर लेटे हुए कंट्रोल करें पंखे की स्पीड, जोरदार एयर थ्रो के सामने कूलर भी फेल

Portable AC: मार्केट में आया कूलर जैसा एयर कंडीशनर, दीवार पर लटकाना जरूरी नहीं; जानिए कीमत और खूबियां

किफायती किस्म के इस पोर्टेबल एयर फैन कूलर में यूनीक एयरोफैन टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे यह 17 प्रतिशत बेहतर एयर डिलीवरी ऑफर करने में सक्षम है. इसमें 40 लीटर की क्षमता वाला वॉटर टैंक दिया गया है. इस कूलर में तीन तरफ से हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स मिलते हैं.

यह पर्सनल एयर कूलर यूज करने में बड़ा सुविधाजनक है और पोर्टेबल होने के चलते इसे आप एक जगह से दूसरी जगह आराम से ले जा सकते है. इसे आप तीन स्पीड सेटिंग पर एडजस्ट कर सकते हैं.

सस्ता एयर कूलर की खूबियां यहीं खत्म नहीं होतीं. कंपनी का दावा है कि यह एयर कूलर इनवर्टर कंपैटिबल है और बिजली कटने पर भी इनवर्टर से यह चलता रहेगा और ठंडी हवा देता रहेगा. इस एयर कूलर पर 12 महीने की वारंटी भी है.

ओरिएंट इलेक्ट्रिक ड्यूराचिल 40 लीटर पोर्टेबल एयर कूलर की कीमत क्या है?

यह कूलर अमेजन इंडिया पर 5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और आप इसे 1,000 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं।

क्या इस कूलर पर कोई डिस्काउंट उपलब्ध है?

हाँ, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर आपको 599 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

इस एयर कूलर की विशेषताएँ क्या हैं?

इसमें 40 लीटर की पानी की टंकी, हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स, यूनीक एयरोफैन टेक्नोलॉजी और तीन स्पीड सेटिंग्स शामिल हैं, जो 17% बेहतर एयर डिलीवरी प्रदान करती हैं।

क्या यह एयर कूलर पोर्टेबल है?

हाँ, यह कूलर पोर्टेबल है, जिससे आप इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।

इस कूलर की वारंटी क्या है?

इस एयर कूलर पर 12 महीने की वारंटी दी गई है, और यह इनवर्टर कंपैटिबल भी है, जिससे बिजली कटने पर भी यह कार्य करता है।

Best Air Cooler: बिना पानी के चलते हैं ये किफायती एयर कूलर्स, देखें लिस्ट में कौन-कौन

4 हजार में कूलर, 10 हजार में फ्रिज और 20 हजार में एसी, यहां है कूल डील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें