Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में लगातार गर्मी (Summer) का कहर जारी है. गुरुवार को 2 मई से रविवार 5 मई तक लू चलने का अनुमान है.लेकिन इस बीच अलीपुर मौसम विभाग ने कुछ हद तक राहत की खबर दी है. उन्होंने कहा, इस बार तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की संभावना है. अगले चार से पांच दिनों में दिन का तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. गुरुवार को उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में बारिश की संभावना है.6 मई यानी अगले सोमवार से 8 मई बुधवार तक कोलकाता समेत पूरे राज्य में बारिश की संभावना है.
दक्षिणी जिलों में रविवार तक रहेगा लू का प्रकोप जारी
अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को बांकुड़ा, बीरभूम, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, पूर्व और पश्चिम बर्दवान में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. वहां रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया जिलों को रात में भी राहत नहीं मिलेगी. शुक्रवार को बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिमी मिदनापुर, बर्दवान में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. वहां रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, स्कूलों में हुई नौकरियों पर उच्च न्यायालय का आदेश अवैध
लू को लेकर येलो अलर्ट जारी
रविवार को भी लगभग सभी दक्षिणी जिलों में लू चलने की संभावना है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही उत्तर 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.अगले कुछ दिनों तक उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी. गुरुवार को मालदह, दिनाजपुर और दिनाजपुर में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. मालदा में भी रात में परेशानी होगी. गर्मी कम नहीं होगी. शुक्रवार को जिलों में लू चल सकती है. इन दो दिनों में जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है.