कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में छह से सात बदमाशों के गिरोह ने एक युवक को घेरकर चॉपर से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना नारकेलडांगा (Narkeldanga) थानाक्षेत्र में स्थित कैसर स्ट्रीट में गुरुवार तड़के 5.30 बजे की है. तुरंत उसे एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृतक की पहचान इमामुद्दीन के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से सभी हमलावर फरार हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
क्या था मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली कि गुरुवार तड़के 5.30 बजे के करीब कैसर स्ट्रीट में कुछ लोग आपस में झमेला कर रहे हैं. पुलिस जब वहां पहुंची तो देखा कुछ बदमाशों ने इमामुद्दीन नामक युवक पर जानलेवा हमला कर वहां से भाग गए हैं. जख्मी हालत में इमामुद्दीन को एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक इमामुद्दीन नारकेलडांगा का रहने वाला था.
अप्रैल महीने से चल रहा था आपस में विवाद
पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की तो पता चला कि यह मृतक एवं हमलावर सभी प्रोपर्टी से जुड़ा व्यवसाय करते हैं. इसके पहले हत 13 अप्रैल को इमामुद्दीन का मोहम्मद असरफ नाम के एक शख्स से विवाद हुआ था. उस वक्त उनके साथ फखरुद्दीन नाम का एक और युवक भी था. ये सभी प्रोपर्टी से जुड़े कारोबार करते थे. उस कारोबार के पैसे के बंटवारे को लेकर इमामुद्दीन और असरफ के बीच बहस हुई थी. उस विवाद के बाद फखरुद्दीन और इमामुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके आधार पर फखरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. लेकिन इमामुद्दीन भाग निकला. इसके बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापामारी कर रही थी. इस बीच गुरुवार सुबह इमामुद्दीन अपने कारोबार को लेकर हुए रकम के बंटवारे से शुरू हुए झमेले को सुलझाने गए थे. तभी उन पर हमला हुआ. पुलिस ने गुरुवार सुबह हुए हमले से जुड़े आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
फरक्का की सभा में ममता बनर्जी ने की बीजेपी व अधीर रंजन चौधरी की कड़ी निंदा