24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: गया में शादी का खाना खाने से 37 बच्चे बीमार, पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत

Bihar: गया में 37 बच्चे के बीमार होने की सूचना है. शादी का खाना खाने के बाद इन बच्चों में पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत हुई है. सभी का इलाज कराया जा रहा है

Bihar: अकबरपुर. अकबरपुर प्रखंड की लेदहा पंचायत अंतर्गत कझिया गांव में शादी समारोह में खाना-खाने से लगभग 37 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने बीमार बच्चों को इलाज के लिए अकबरपुर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने सभी बच्चों को इलाज किया. परिजनों ने बताया कि शादी का खाना खाने के बाद रात 12 बजे बच्चों के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा. काई बच्चों को उल्टी होने लगी. गांव के अगल-बगल के लोगों को शादी के भोज के लिए आमंत्रित किया गया था. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बीमार लोगों में कझीया गांव के निवासी गुलशन कुमार, सनी कुमार, प्रेम कुमार, अनुष्का कुमारी, चंचल कुमारी, अंकुश कुमार, रानी कुमारी, दिव्यांशु कुमार, सुमित कुमार, संध्या कुमारी इसी तरह से 37 बच्चे बीमार हो गये.

ग्रामीण आशा की सूचना पर अस्पताल से पहुंचा एंबुलेंस

ग्रामीण आशा गायत्री देवी की सूझबूझ से सभी को अकबरपुर अस्पताल लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार की देखरेख में बीमार बच्चों का इलाज किया गया. किसी बच्चे को स्लाइन किया गया, तो किसी को इंजेक्शन लगाया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर के टीम और एएनएम की टीम बड़े मुस्तैदी से इलाज करते हुए दिखे. घटना की जानकारी होते ही नवादा के सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद व रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष मरीजों की हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे. बच्चों के गार्जियन कांति देवी, पूनम देवी, अनीता देवी आदि ने बताया कि गांव में ही आलम खान की बहन की शादी का प्रोग्राम चल रहा था. इस निमंत्रण में बड़ों के साथ बच्चे भी भोज खाने के लिए गये हुए थे. खाने में पुरी, सब्जी, काला जामुन, मिल्क पाउडर का रसगुल्ला शामिल था. खाना खाने के बाद जब सभी लोग घर आये, तो रात 12:00 बजे के बाद किसी बच्चे को पेट में दर्द, तो किसी को उल्टी होने लगी. किसी को लूज मोशन होने लगा. इसी तरह से दर्जनों लोगों को तबीयत बिगड़ने लगी. तब स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया गया. लेकिन, इलाज से स्थिति नहीं सुधरी. इसके बाद ग्रामीण आशा कार्यकर्ता गायत्री देवी ने अकबरपुर अस्पताल को सूचना दी. सूचना पाते हैं एंबुलेंस वहां पहुंचा और सभी बच्चों को अकबरपुर लाया गया. जहां उनका इलाज किया गया. इलाज शुरू होने के बाद सभी का तबीयत में सुधार आयी और सभी बच्चे खतरे से बाहर दिखें.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

फूड प्वाइजनिंग की हुई समस्या

देर रात करीब 12 बजे से अचानक सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते बीमार लोगों की संख्या तीन दर्जन के पार हो गयी. इसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए अकबरपुर अस्पताल ले जाया गया. यह पता नहीं चल सका है कि खाने में कौन सी सामग्री बेकार थी, जिससे फूड प्वाॅइजनिंग की शिकायत हुई .जबकि इस शादी निमंत्रण में 500 से ज्यादा लोग भोजन किये थे. कुछ बड़े लोगों के छोड़ 37 बच्चे बीमार पड़ गये. जबकि ग्रामीणों के कहना था कि कुछ और लोग बीमार पड़े हुए हैं, जो नवादा प्राइवेट क्लीनिक में जाकर इलाज करवा रहे हैं.

डीएम के आदेश पर स्वास्थ्य व प्रशासन की टीम हुई अलर्ट

शादी का खाना खाने से 37 बच्चों के बीमार होने की सूचना देर रात जैसे ही डीएम को मिली, वे सक्रिय होकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक टीम को अलर्ट कर दिये. अकबरपुर पीएचसी के अलावे नवादा सदर अस्पताल में भी डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय थे. सदर एसडीओ अखिलेश कुमार सदर अस्पताल में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे, जबकि पकरीबरावां में रजौली एसडीओ ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की.

खाने का लिया गया सैंपल, होगी जांच

सिविल सर्जन भी पकरीबरावां अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज का जायजा लिया. देर रात पहुंचे सीएस डॉ रामकुमार ने बताया कि शादी का खाना खाने से 37 लोग बीमार हो गये. विशेष गर्मी होने के कारण शायद खाना में कोई खराबी आ गयी होगी. खाने का सैंपल लिया गया. उसे लैबोरेटरी में जांच करायी जायेगी. आखिर खाना कैसे खराब हुआ. जांच के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने कहा कि इलाज के लिए अकबरपुर अस्पताल में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार व डॉ मनोज कुमार बीमार लोगों के इलाज में जुटे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं. जबकि की बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें