संवाददाता, पटना:कदमकुआं थाने के मुसल्लहपुर हाट के कोयरी टोला स्थित एक लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक छात्र का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. मृतक की पहचान मधुबनी के लोकहा निवासी 19 वर्षीय अमरजीत कुमार के रूप में हुई है. वह दो साल से लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कदमकुआं थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्र के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी मिलते ही परिजन मधुबनी से पटना पीएमसीएच पहुंचे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
परिजन कर रहे थे कॉल नहीं उठाया तो, दोस्त को किया कॉल
मिली जानकारी के अनुसार परिजन लगातार एक दिन से अमरजीत को कॉल कर रहे थे. वह फोन नहीं उठा रहा था. इसके बाद परिजन ने उसके एक दोस्त को कॉल किया, जिसके बाद उसने भी कॉल किया. इसके बाद वह रूम पर पहुंच गया. उसने लगातार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी, तो दोस्त को शक हुआ. देखते-ही-देखते लॉज में रहने वाले अन्य छात्र भी अमरजीत के कमरे के बाहर जुट गये. घटना की जानकारी लॉज मालिक को मिली. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि अमरजीत का शव फंदे से लटक रहा है.किसी बात को लेकर कुछ दिन से चल रहा था परेशान
लॉज के छात्रों के अनुसार अमरजीत कुछ दिनों से काफी परेशान था. कोचिंग भी नहीं जा रहा था. पहले लॉज की छत पर या बाहर भी निकलता था, लेकिन इधर कुछ दिनों से कमरे में ही बंद था. कई बार लॉज के छात्रों ने उसके कमरे में जाकर बात करना भी चाहा, लेकिन अमरजीत किसी से बात नहीं करता था. परिजनों के अनुसार किस चीज को लेकर परेशान था, इसके बारे में कभी जिक्र नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है