प्रतिनिधि, मुंगेर..खनकाह रहमानी में गुरुवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. जहां कुल 24 हज यात्रियों में 19 हज यात्रियों को विभिन्न प्रकार के टीके लगाये गये. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फैजउद्दीन की मौजूदगी में 5 सदस्यीय टीम ने हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को मेनेन्जाइटिस का टीका लगाते हुए पोलियो का ड्राप दिया गया. उन्होंने बताया कि कुल 24 हज यात्रियों को टीकाकृत किया जाना था. लेकिन शिविर में पहुंचे 19 लोगों को ही टीकाकृत किया जा सका. शेष लोगों का टीकाकरण बाद में किया जायेगा. मो.आरिफ रहमानी ने बताया कि इस वर्ष मुंगेर से कुल 24 हज यात्री हज यात्रा के लिए जा रहे हैं. जिसमें 12 महिला और 12 पुरुष हज यात्री शामिल है. हज यात्री गया, कोलकाता और नयी दिल्ली से 9 मई को अपनी यात्रा आरंभ करेंगे. इस दौरान खानकाह के हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को हज करना क्यों फर्ज है, हज के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए, कपड़े कैसे पहनने चाहिए सहित अन्य कई तरह की जानकारी दी. मौके पर मो.खालिद रहमानी, मो.मोसीर उद्दीन, मुफ्ती मो.अजहर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है