19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह से लापता अधेड़ की उनके निर्माणाधीन मकान से मिला सिर कटी लाश, दूसरे दिन कुआं में मिला सिर

सदर थाना क्षेत्र के परसरमा वार्ड नंबर 03 में एक निर्माणाधीन मकान से बुधवार की सुबह सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी

सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के परसरमा वार्ड नंबर 03 में एक निर्माणाधीन मकान से बुधवार की सुबह सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान परसरमा वार्ड नंबर 03 निवासी 55 वर्षीय नंदकिशोर झा के रूप में हुई. सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को निर्माणाधीन मकान से करीब एक किलोमीटर दूर एक कुआं से मृतक का सिर बरामद किया. घटना के बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल ले गयी. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को ही एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में नंदकिशोर की गला रेतकर हत्या की गयी है. शव को छुपाने के लिए मृतक के ही निर्माणाधीन घर में जमीन के अंदर गाड़ दिया. जबकि मृतक के सिर को करीब एक किलोमीटर दूर एक कुआं में फेंक दिया. घटना को इतने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया की एक सप्ताह तक किसी की इसकी भनक तक नहीं लगी.

घटना को लेकर मृतक के पुत्र रोशन कुमार झा ने बताया कि उनके पिताजी गांव में अकेले रहते थे. वे अपनी मां के साथ दिल्ली में रहता था. पिताजी के लापता होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिली. जिसके बाद अपनी मां के साथ 29 अप्रैल को गांव आया. उन्होंने रिश्तेदार व आस पास के लोगों से पिता के बारे जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. 01 मई को निर्माणाधीन मकान के शौचालय से बदबू आने लगी जाकर देखा तो एक जगह की मिट्टी मुलायम लगी. लगा कि यहां मिट्टी को खोदा गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने उक्त स्थान की खुदाई कर पिता के सिर कटी लाश बरामद किया. मौके पर भागलपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने एक किलोमीटर दूर एक कुआं से पिता का सिर बरामद किया.

पूरे परिवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पड़ोसी परसरमा वार्ड नंबर 03 निवासी बैद्यनाथ मिश्रा से पुराना जमीन विवाद चल रहा है. उनका नाती अशोक कुमार मिश्रा रात्रि में कह रहा था कि पहले अपने पिता के लाश को खोजो, अगर मिल जाएगा तो हम सरकारी गवाह बन जायेंगे. सुबह जैसे ही पुलिस घर पर पहुंची की पूरे परिवार के साथ घर से फरार हो गया. मृतक के पुत्र ने आशंका जाहिर की है कि अशोक कुमार मिश्रा अपने परिवार के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से उनकी हत्या कर शव को गाड़ दिया. मृतक के पुत्र ने सदर थाना में अशोक मिश्रा, उसके पिता सुशील कुमार मिश्रा, भाई अशीष कुमार मिश्रा व मां नवीना देवी के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि मामले में चार नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें