SRH vs RR, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 50 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है. अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाली सनराइजर्स की टीम को राजस्थान के गेंदबाजों ने काफी छकाया. वह को नितीश रेड्डी थे, जिन्होंने आखिर में 42 गेंद पर 76 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया. इससे पहले सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 44 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली. हेनरिक क्लासेन ने भी 19 गेंद पर विस्फोटक 42 रन बनाए. राजस्थान की ओर से आवेश खान ने दो विकेट चटकाए. जबकि संदीप शर्मा को एक सफलता मिली.
ट्रैविस हेड ने फिर जड़ा अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स को पहला झटका पारी के पांचवें ओवर में ही लगा. उस समय आवेश खान ने अभिषेक शर्मा को 12 रन के निजी स्कोर पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैवच करा दिया. दूसरा झटका हैदराबाद को छठे ओवर में अनमोलप्रीत सिंह के रूप में लगा. अनमोलप्रीत 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद राजस्थान को विकेट के लिए लंबा इंजतार करना पड़ा. क्योंकि 15वें ओवर में जिस समय ट्रैविस हेड का विकेट गिरा, उस समय टीम का स्कोर 131 रन हो चुका था. हेड ने 44 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रन बना लिए थे.
IPL 2024: मयंक यादव की चोट पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा अपडेट
IPL 2024: एमएस धोनी को रन आउट करने वाले जितेश शर्मा को सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ट्रोल
क्लासेन और नितीश रेड्डी ने जोड़े 70 रन
हेड को आवेश खान ने बोल्ड कर दिया. कुल मिलाकर राजस्थान के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे. वे पूरी पारी में केवल तीन ही विकेट चटका सके. नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने राजस्थान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. देानों ने आखिरी ओवरों में चौथे विकेट के लिए 70 रनों की अटूट साझेदारी की. रेड्डी ने कुछ भी नर्मी नहीं दिखाइ और 42 गेंद पर तीन चौके और 8 छक्के की मदद से 76 रन बना डाले. रहा सहा कसर क्लासेन ने पूरा किया. उन्होंने 19 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बना डाले.