12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

सदर थाना क्षेत्र के पोचरा गांव में बुधवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला.

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पोचरा गांव में बुधवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मृतका की पहचान पोचरा गांव निवासी पप्पू साव की पत्नी फूल कुमारी के रूप में हुई. सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर विवाहिता के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ध्रुव प्रसाद (चैनपुर, पलामू) ने बताया कि शादी के एक साल बाद से ही दहेज को लेकर मेरी बेटी को ससुर डोमन साव, सास सरिता देवी, पति पप्पू साव, देवर शुभम व अंकित प्रताड़ित कर रहे थे. उनकी बेटी हमेशा मोबाइल पर इसकी जानकारी देती रहती थी. इस मामले को लेकर गांव में पांच बार पंचायत बुलायी गयी, जिसमें वर पक्ष के लोगों ने चारपहिया वाहन की मांग की थी. चारपहिया वाहन नही देने पर बेटी को छोड़ देने की धमकी भी दी गयी थी. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने फांसी नहीं लगायी है, बल्कि उसे पीट-पीट कर मार डाला गया है .मृतका के पिता ने सदर थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव मिला

हेरहंज. सलैया पंचायत अंतर्गत कटांग गांव के पाडरम टोला से सोमवार को एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से फंदे के सहारे लटके मिला. सूत्रों की माने तो युवती 27 अप्रैल से ही घर से गायब थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. सोमवार को ग्रामीणों ने पाडरम टोला स्थित भांवरबंधा जंगल में युवती के शव को पेड़ से लटके देखा. परिजनों ने सोमवार की शाम ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. समाचार लिखे जाने तक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं मिली थी.

जमीन विवाद में मारपीट, तीन घायल

बालूमाथ. प्रखंड के नगड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में गुरुवार को मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के अनुराग कुमार (पिता शिवनारायण साव) तथा दूसरे पक्ष के राजेंद्र साहू (पिता तिला साव) व शांति देवी (पति तिला साव) के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार शिवनारायण साव व तिला साव रिश्ते में गोतिया हैं. दोनों के बीच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. गुरुवार को दोनों पक्ष के बीच जमीन को लेकर मारपीट हो गयी. सभी घायलों का बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ. खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने थाना में मामला दर्ज नहीं कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें